राष्ट्रीय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रामचरितमानस विवाद (Ramcharitmanas Controversy) के बीच बड़ा बयान दिया है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था पर कहा कि जाति भगवान ने नहीं बनाई है बल्कि जाति पंडितों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है..उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है.. लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई जो कि गलत था। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश में विवेकचेतना सभी एक है उसमें कोई अंतर नहीं बस मत अलग-अलग हैं। आरएसएस प्रमुख ने यह बयान मुंबई में संत रविदास की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है ।