मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्थानीय विधायक कोटद्वार तथा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंण्डूड़ी के साथ कोटद्वार में आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने गाड़ीघाटी में कुंभीचौड-रतनपुर को जाने वाले एप्रोच मार्ग पर तेजी से कार्य करने तथा मालन नदी पर हल्दूखाता-किशनपुर-सिगड्डी मार्ग का निरीक्षण कर तत्काल कनेक्टिविटी बहाल करने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर बाधित हुई सड़क कनेक्टिविटी को युद्ध स्तर पर बहाल और विभिन्न स्थानों पर आपदा से प्रभावित हुए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमें जीवन में नई ऊर्जा देने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मातृ मृत्यु दर एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल को लेकर बैठक ली मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में मातृ मृत्यु दर कम करने एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और आपदाकाल में गर्भवती महिलाओं को एयर लिफ्ट करने की ज़रूरत पड़ने पर उन्हें निकटवर्ती सुविधा युक्त चिकित्सालयों में पहुँचाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु खनन व राजस्व विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अवैध खनन रोकने के लिए ट्रेकिंग सिस्टम को मजबूत किया जाए। मुख्यमंत्री ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चिन्हित खनन लॉट्स सुचारू रहें। उन्होंने खनन विभाग एवं खनन के क्षेत्र में कार्य कर रहे GMVN KMVN एवं वन विकास निगम को सभी लॉट संचालित किए जाने के निर्देश दिए। पौड़ी जिले के पौड़ी ब्लॉक के तमलाग गाँव में बिजली का खम्भा टूटने से 300 परिवारों की बिजली गुल हो गयी है।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआस्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया कि 300 परिवारों के गाँव में अगर सूझबूझ नहीं होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि बिजली का खम्बा टूटने से बिजली की तारें जमीन में आ गयी थीजिससे आस-पास के मकानों में करंट फैलने का खतरा था। उन्होंने बताया कि हाल ही में चमोली हादसे से सबक लेकर उन्होंने सबसे पहले विद्युत विभाग को घटना की सूचना दी और लाइट काटने को कहाउन्होंने कहा कि विधुत विभाग ने गाँव की बिजली तो काट दी है मसूरी खेल और सांस्कृतिक समिति द्वारा नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से रन फॉर द नेशन क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया विभिन्न वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में रोटरी क्लब द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया वहीं नगर पालिका द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया साथ ही आईटीएम की निदेशक ने पुरस्कार वितरण में सहयोग किया इस अवसर पर आईटीएम के निदेशक श्रीधर कट्टी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां युवाओं का उत्साह वर्धन होता है वही खेल के प्रति उनमें रुचि पैदा होती है जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे 18 लोगों का आज नवें दिन भी लगातार घटना स्थल पर जिलाधिकारी के निर्देशन मे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी है। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान के दौरान रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जिनमें एक लड़की व एक महिला का शव बरामद किया गया है जिनकी शिनाख्त की जा रही है शेष 16 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है।