क्षेत्रीय
29-Jul-2023

मोहर्रम के जुलूस में जेब कतरे पकड़ाए मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों की जेब काटने वाले 4 जेब कतरो को भीड़ ने पकड़ा था. जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि भीड़ का फायदा उठाकर यह जेब कतरे लोगों की जेब से पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे थे। चोरी करते हुए इन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद इन्हे पुलिस के हवाले किया गया। पकड़ाए गए चारो चोर चौरई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. रवायती अंदाज़ में निकला जुलूस ए हुसैनी माहे मोहर्रम में यौम ए आशूरा के मौके पर शनिवार को शहर में जुलूस ए हुसैनी निकाला गया रवायती अंदाज में निकला यह जुलूस अपने तय मुकाम से निकलकर कर्बला चौक पहुंचा। माह ए मोहर्रम में यौमे आशुरा के मौके पर मंगलवार को शहर में पंरपरागत ताजियों का जुलूस निकाला गया ढोल-नगाड़ों की थाप पर ‘बच्चों व युवाओं द्वारा या हुसैन...’ के गगनभेदी नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने जमकर अखाड़ा प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान मुस्लिम समाज ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हसन इमाम हुसैन की शहादत को याद कर खिराज ए अकीदत पेश की गई। इसी के तहत शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। छोटा इमाम बाड़ा से जुलूस का रस्मन आगाज़ हुआ। यहां से निकलकर आज़ाद चौक में सभी एकत्रित हुए और बड़ा इमाम बाड़ा पहुंचे। यहां से काफिला छोटा बाज़ार होते हुए चूना गली रॉयल चौक मालवीय नगर होते हुए अपने तय रास्ते से कर्बला चौक पहुंचा। कांगेस युवा अनुसूचित जाति विभाग ने सौंपा ज्ञापन प्रदेश के सतना जिले के मैहर में एक मासूम बेटी के साथ सामूहिक दुराचार की घटना के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरूचरण खरे के निर्देश पर कांग्रेस युवा अनुसूचित जाति विभाग ने सीएम का पुतला दहन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। चंद महीनों में प्रदेश के भीतर घटित हुई अन्य जघन्य घटनाओं से आहत कांग्रेस युवा अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने रैली निकाली और प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये पुलिस के बल प्रयोग व वाटर केनन के बीच फव्वारा चौक पर सीएम का पुतला फूंका। राधा कृष्ण की झांकी के साथ मनाया हरियाली महोत्सव शिव मंदिर बड़ा कुआं में एकादशी के दिन मंदिर समिति के द्वारा भगवान राधा कृष्ण की झांकी मनाकर हरियाणवी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन करने के बाद भगवान कृष्ण और शिव की विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद राधा और कृष्ण के साथ श्रद्धालु महिलाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। गौरतलब है कि सावन के महीने में शिव मंदिर बड़ा कुआं में महा रूद्र अभिषेक और अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है। एकादशी पर शिव मंदिर बड़ा कुआं समिति महिला मंडल ने हरियाली महोत्सव मनाया है जिसके बाद देर शाम महाप्रसाद का वितरण किया गया। चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल के द्वारा छिंदवाड़ा अमरवाड़ा और परासिया क्षेत्र के बीएलओ और निर्वाचन कार्य के अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें चुनावी तैयारियों के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीपीएस में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में अटल टिंकरिंग लैब का भव्य उद्घाटन किया गया । नवाचार के द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रायोगिक क्षमता को बढ़ावा देकर उनके संपूर्ण विकास की दिशा में एक और आयाम जुड़ गया । ज्ञात हो कि इस प्रयोगशाला के द्वारा विद्यार्थी अपने रचनात्मक विचार को साकार रूप प्रदान कर सकेंगे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा के एसपी विनायक वर्मा थे जो विद्यालय के प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं रचनात्मक परियोजना के साक्ष्य बने । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक परियोजना का भी प्रदर्शन किया गया। स्माइल एंड ग्लो मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का भव्य शुभारंभ जिला अस्पताल के सामने यूनियन बैंक के बाजू में शुक्रवार को स्माइल एंड ग्लो मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक का भव्य शुभारंभ फीता काटकर परिवार और शहर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जंहा पीडोडोंटिस्ट डॉक्टर हर्षा पोपली डॉ राहुल रोशनी वर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस क्लीनिक में दांतों की समस्त आधुनिक चिकित्साओं के अतिरिक्त डेंटल इम्प्लांट सभी प्रकार के क्राउंन ब्रिज डेंचर मेटल के डेंचर बेहत कम समय में बनाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। डीपीएस में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा में अटल टिंकरिंग लैब का भव्य उद्घाटन किया गया । नवाचार के द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रायोगिक क्षमता को बढ़ावा देकर उनके संपूर्ण विकास की दिशा में एक और आयाम जुड़ गया । ज्ञात हो कि इस प्रयोगशाला के द्वारा विद्यार्थी अपने रचनात्मक विचार को साकार रूप प्रदान कर सकेंगे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा के एसपी विनायक वर्मा थे जो विद्यालय के प्रतिभाशाली युवा विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं रचनात्मक परियोजना के साक्ष्य बने । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक परियोजना का भी प्रदर्शन किया गया। विश्व हिन्दु परिषद ने लावारिस पशुओं को पहुॅचाया गौशाला विश्व हिन्दु परिषद जिला गौरक्षा प्रमुख ऋषभ तिवारी ने बताया कि जिले में लावारिस घूमती गायों की संख्या अत्याधिक बढ़ चुकी है इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में पशुओं की मृत्यु निरंतर बढ़ती जा रही है और गत दिवस 28 जुलाई की रात्रि में एक गाय की मृत्यु सिवनी रोड में हुई । जिसे ध्यान में रखते हुये विश्व हिन्दु परिषद ने नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी प्रभारी अनिल मालवी की टीम की सहायता से नरसिंहपुर रोड में घूमते लावारिस पशुओं को गौशाला सुरक्षित पहुॅचाया


खबरें और भी हैं