क्षेत्रीय
27-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधान सभा क्षेत्र में लॉकडाउन के बावजूद भी रेत का अवैध परिवहन जोरों पर है। क्योंकि नसरुल्लागंज तहसील मैं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक नसरुल्लागंज तहसील के राजस्व सीमा मैं लाकडाउन के आदेश जारी किए थे।, इसके बाबजूद रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बदस्तूर जारी है। जिसको लेकर आए दिन रेत ठेकेदार के लोगों व रेत माफिया के बीच विवाद की बाते सामने आ रहीं थी। वही क्षेत्र के ग्राम लाडकुई पुलिस चौकी के सामने शनिवार की रात, रेत ठेकेदार के लोगों द्वारा किए गए तीन हवाई फायरिंग के कारण सारा ग्राम दहशत में आ गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों के अनुसार पुलिस चौकी में मात्र दो लोगों थे वह भी अपने आप को बचाते नजर आए। वही आए दिन रेत ठेकेदार के गुर्गो व रेत माफिया के बीच टकराव की स्थिति से किसी भी दिन बडी अनहोनी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र में प्रशासन की चुप्पी के कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर है। प्रदेश को गुंडाराज से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस को फ्री हेंड देने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र को कब मुक्ति दिला पायेंगे यह एक बडा सवाल है। फिलहाल तो शांति का टापू कहे जाने वाला नसरूल्लागंज क्षेत्र, रेत माफियाओं के कारण दिन प्रतिदिन अशांत होता जा रहा है।


खबरें और भी हैं