किसान आंदोलन में किसान की मौत तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी जान गई है। मृतक किसान की पहचान भगेल राम के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद इसे लेकर ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी। नरेंद्र गिरि की रजिस्टर्ड वसीयत आई सामने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत जितने रहस्यमय ढंग से हुई, उनकी वसीयतें भी उससे कम रहस्यमय नहीं हैं। महंत नरेंद्र गिरि की ओर से 2 जून 2020 को की गई वसीयत सामने आई है। इसमें उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बताया है। दावा है कि 7 पेज की यह वसीयत भी रजिस्टर्ड है। इसे आधार माने तो बलवीर गिरि काे ही महंत बनाया जा सकता है, लेकिन वसीयत इससे पहले 2 बार बदली गई है। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में लोगों के दाढ़ी बनवाने पर बैन लगाया गया अफगानिस्तान में तालिबान का कट्टरपंथी शासन जारी है। एक नया फरमान जारी करते हुए तालिबान ने हेलमंद प्रांत में लोगों के दाढ़ी बनवाने या ट्रिम कराने पर बैन लगा दिया है। तालिबान की एक चिट्ठी का जिक्र करते हुए फ्रंटियर पोस्ट ने बताया कि तालिबान ने स्टाइलिश हेयरस्टाइल और फैशन के लिए तरह-तरह की दाढ़ी रखने से मना किया है। नकल के लिए सैनिटरी नैपकिन में डिवाइस छुपाई राजस्थान सरकार ने नकल रोकने के लिए REET के दौरान इंटरनेट बंद कर दिया, लेकिन नकल नहीं रोक पाई। बीकानेर के एक नकल गैंग ने इंटरनेट का उपयोग किए बिना ही नकल का इंतजाम कर दिया। गैंग ने सारी सरकारी इंतजामों का तोड़ निकालते हुए दो ऐसे डिवाइस बना डाले, जिनसे नकल की जा सके। पूर्व विधायकों को पेंशन देने के मामले में गड़बड़ी बिहार में पूर्व विधायकों को पेंशन देने के मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। बिहार विधानसभा सचिवालय से RTI से मांगी गई जानकारी में पता चला है कि मरने के बाद भी आश्रितों को पेंशन जारी की जा रही है। इसमें बड़ा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन की मां का है। विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है। BJP ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने पार्टी सांसद दिलीप घोष पर हमला किया। BJP के IT सेल हेड अमित मालवीय ने कहा कि भाजपा को भवानीपुर सीट पर प्रचार करने से रोका जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति बम से उड़ाई गई पाकिस्तान के ग्वादर में बलूच विद्रोहियों ने बम से हमला करके देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा नष्ट कर दी। इसकी जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने ली है। सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले मरीन ड्राइव पर जून में यह प्रतिमा स्थापित की गई थी।दर के कमिश्नर मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान ने बताया हमलावर पर्यटक के तौर पर यहां आए थे। इस घटना की हाई लेवल पर जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फेलेरो का कांग्रेस से इस्तीफा गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फेलेरो ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि फेलेरो TMC ज्वॉइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दी है। बंगाल में ममता का फॉर्मूला जीता है। मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया इंग्लैंड के ऑलराउंडर प्लेयर मोईन अली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 34 साल के मोइन ने 64 टेस्ट मैच खेले और 195 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने करियर के दौरान पांच शतक भी लगाए। मोईन फिलहाल UAE में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से IPL खेल रहे हैं। 900 करोड़ के घोटाले में ED की शिवसेना नेता से पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के घर पर सोमवार सुबह छापा मारा। ED की टीम पूर्व सांसद से पूछताछ कर ही रही थी कि उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर जांच टीम ने उन्हें गोरेगांव के लाइफ केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। अब चिप की कमी नहीं होगी सेमीकंडक्टर यानी चिप की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में इसका सीधा असर ऑटो और गैजेट्स इंडस्ट्री पर पड़ रहा है। जिसका नतीजा यह है कि ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन में कमी आई है। लेकिन अब यह समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। चिप की कमी को दूर करने के लिए भारत और ताइवान के बीच एक समझौते पर बातचीत चल रही है, जिसके तहत भारत में ही चिप का प्रोडक्शन किया जाएगा। इससे कंपोनेंट पर लगने वाले टैरिफ में भी कटौती होगी।