क्षेत्रीय
02-Nov-2020

पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने के अलावा करवाचौथ आज के वक्त के साथ बहुत ही मॉडर्न व खूबसूरत हो गया है। इस दिन हर सुहागिन खुद को निखारने, संवारने के लिए बेचैन रहती है।और महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए तरह - तरह की स्कीम अपनाती हैं। हर - वर्ष की तरह इस वर्ष भी करवा चौथ को खास बनाने के लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। कुछ महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी में लगी हैं तो कुछ मेंहदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन ढूंढ रही हैं। और इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इसी कड़ी में भोपाल में स्माइल ग्रुप की मेंबर ने रविवार को प्यारा नंबर स्थित एक निजी होटल में फ्री करवा चौथ सेलिब्रेशन किया इस दौरान महिलाओं ने डिफरेंट गेम्स खेलें डांस और मनोरंजन के साथ करवा चौथ थाली और डेकोरेशन और नृत्य किया..


खबरें और भी हैं