क्षेत्रीय
10-Sep-2019

आगर जिले के बड़ोद में मोहर्रम पर्व पर मशाल जुलूस निकला बड़ोद में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मोहर्रम की चांद की नो तारीख कल गुरुवार की रात्रि को मशाल जुलूस निकला जो बडोद के मुल्तानी मोहल्ले से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पीपलीपूरा (बड़े इमाम ) के वहा पर इस जुलुस का समापन हुआ इस जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे


खबरें और भी हैं