(1) उज्जैन महाकाल की डांसर मनीषा का माफीनामा उज्जैन में मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकाल मंदिर में एक वीडियो शूट कर फिल्मी गाने 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' की मिक्सिंग कर दी थी और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था । हिन्दू संगठनों की आपत्ति के बाद अब मनीषा ने एक वीडियो जारी कर सबसे माफी माँगी है | (2) भोपाल में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन आज उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस आज सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगी। भोपाल के मिंटो हाॅल में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेताओं द्वारा एक घंटे तक मौन प्रदर्शन किया जाएगा। (3) प्रदेश के सिर्फ 16166 स्कूलों ने फीस की जानकारी भेजी एमपी स्कूल शिक्षा विभाग ने सीबीएसई और मप्र बोर्ड के निजी स्कूलों को तीन सितंबर तक फीस का ब्यौरा आनलाइन करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक सिर्फ प्रदेश में 51230 निजी स्कूलों में 16166 स्कूलों ने जानकारी भेजी है। वहीं भोपाल के 2615 में से 834 स्कूलों ने फीस की जानकारी दी है। (4) भोपाल में डेथ सर्टिफिकेट बनाए जाने के नियम बदले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डेथ सर्टिफिकेट बनाए जाने के नियम बदल दिए गए हैं। नगर निगम ने नवीन नियमों से संबंधित आदेश जारी किया है। नवीन नियमों में वार्ड पार्षद के प्रमाणीकरण को समाप्त कर दिया गया है। (5) जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज में होगा डिफेंस टेक्नोलाजी कोर्स सेना को युद्व में लगने वाले असला बारूद और सुरक्षा से जुड़ी तकनीक को लेकर शासकीय जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज में डिफेंस टेक्नोलाजी के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ाने की तैयारी हो रही है। रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से इसके संचालक की अनुमति मांगी गई है (6) रतलाम के गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक रतलाम में नवरात्र के अवसर पर गरबे और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सजाए गरबा पंडालों में विहिप धर्म प्रसार आयाम के कार्यकर्ता गैर हिंदूओं के प्रवेश निषेध के बैनर लगा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैर हिंदू अपने धार्मिक मान्यता में हिंदू रिवाजों को नहीं मानते हैं, तो उन्हें गरबा पंडालों में भी नहीं आना चाहिए (7) इंदौर के पास पिवड़ाय में खूनी संघर्ष इंदौर के पास खुड़ैल थाना क्षेत्र के पिवड़ाय में हुए विवाद के बाद बल तैनात कर दिया गया है। खुड़ैल थाना पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 14 लोगों के खिलाफ मारपीट,बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया है। दोनों पक्षों में विवाद की अलग-अलग वजह बताई है | (8) प्रमोशन पर आरक्षण - सुप्रीम कोर्ट में 21 अक्टूबर से सुनवाई मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर प्रमोशन पर आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट 21 अक्टूबर से सुनवाई शुरू करेगा। शीर्ष अदालत की 3 सदस्यीय पीठ के समक्ष केंद्र सरकार ने लिखित पक्ष सुन लिया है, आगे की सुनवाई के दौरान मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य अपनी-अपनी दलील कोर्ट के समक्ष रखेंगे। (9) राजस्थान ने मध्यप्रदेश को हराकर जीता खिताब भोपाल में खेली जा रही 21वीं राष्ट्रीय 10 स्क्वायर सीनियर एवं जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजस्थान ने मप्र को 62 रनों से हराकर खिताब जीता। सीनियर वर्ग में एलएनसीटी विवि की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है । (10) अनुभव की घातक गेंदबाजी - भोपाल ने शहडोल को हराया जबलपुर में खेले गए मैच में अनुभव अग्रवाल की घातक गेंदबाजी के दम पर भोपाल ने माधवराव सिंधिया इंटर सीनियर डिवीजन वन डे क्रिकेट टूर्नामेंट में शहडोल डिवीजन पर चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।