स्वर्गीय राम जी महाजन की 24 की पुण्यतिथि पर पिछड़ा वर्ग द्वारा समाज सेवायों को सम्मानित किया गया । राजधानी भोपाल के विट्ठल मार्केट स्थित महात्मा फूले भवन में संयुक्त माली सैनी मरार समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय राम जी महाजन की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर किया गया । इसके बाद समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिनमें बंसल न्यूज़ के बरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी ईएमएस टीवी से देवेंद्र माली राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित घनश्याम राहुल माली कल्पना सैनी अजय सैनी व्यवसायी संदीप माली शाहिद कुल 45 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता माली सैनी मरार समाज के अध्यक्ष और पूर्व अपर कलेक्टर जीपी माली ने की । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक पीसी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूल माली समाज के अध्यक्ष राधेश्याम माली राजेंद्र सैनी सरपंच हरि सिंह सैनी मौजूद रहे ।