मनोरंजन
02-Jun-2022

लोगों ने लगा दी सलमान खान की क्‍लास मुंबई एयरपोर्ट से सलमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक ऐसे फैन के साथ बुरा व्‍यवहार करते नजर आ रहे हैं, जो उनके लिए गिफ्ट लेकर आया होता है. वीडियो मुंबई एयरपोर्ट की है, जहां कई फैन-फॉलोवर्स और पैपराजी अपने चहेते सितारों की एक झलक के लिए घंटों इंतजार करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सलमान अपनी कार से जैसे ही उतरते हैं, एक फैन उनके पास एक फोटो फ्रेम लेकर आता है. मगर यही सलमान का एक बार फिर स्‍टार्स वाला एटीट्यूड दिख जाता है। वह गिफ्ट लेकर आए शख्‍स को देखकर अजीबो-गरीब मुंह बनाने लग जाते हैं और यूं ही अनमने मूड में उनके साथ तस्‍वीरें खिंचवाते नजर आते हैं. गिफ्ट लाए फैन के साथ सलमान का यह ऐसा बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया और वह निशाने पर आ गए. कई लोगों ने कमेंट्स कर अपनी नाराजगी जताई है. कुछ ने यह भी कहा है कि पहले वो सलमान को पसंद करते थे, मगर उनके एटीट्यूड की वजह से अब नहीं करते. कुछ लोगों का कहना है कि सलमान क्‍यों शख्‍स को देखकर अजीबो-गरीब मुंह बना रहे हैं, जबकि वो तो उनके लिए गिफ्ट लेकर आया. अमित शाह ने पत्नी सोनल के साथ पृथ्वीराज देखी, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की बुधवार को स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। दिल्ली में हुई इस स्क्रीनिंग में खास मेहमान थे गृहमंत्री अमित शाह, जो पत्नी सोनल के साथ 13 साल बाद कोई फिल्म देखने गए थे। फिल्म खत्म हुई और शाह ने स्क्रीनिंग से रवाना होने के लिए कदम बढ़ाया। पर, पत्नी सोनल वहीं खड़ी रहीं... शायद उन्हें पता नहीं था कि अब क्या करना है। इस दौरान अमित शाह ने कुछ स्पेशल किया। शाह ने उसी अंदाज में पत्नी से घर चलने का आग्रह किया, जिस अंदाज में फिल्म में डायलॉग्स बोले गए थे। शाह ने पत्नी से कहा- चलिए हुकुम। 79 साल के हो चुके मशहूर संगीतकार इलैयाराजा आज मशहूर संगीतकार इलैयाराजा 79 साल के हो चुके हैं। इलैयाराजा साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में 7 हजार गाने कंपोज किए हैं और 20 हजार कांसर्ट में परफॉर्म किया है। इंडियन फोक म्यूजिक और वेस्टर्न म्यूजिक को मिलाकर इलैया राजा ने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन म्यूजिक दिया है। इलैया राजा को उनके बेहतरीन संगीत के लिए पांच नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है।


खबरें और भी हैं