क्षेत्रीय
20-Mar-2023

1. कांग्रेस सरकार बनी तो माचागोरा डेम होगा रानी अवंती बाई के नाम: कमलनाथ चौरई के माचागोरा में वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ व छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे। कमलनाथ ने रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो माचागोरा का डैम रानी अवंती बाई के नाम होगा। उन्होंने कहा कि रानी अवंती बाई ने अन्याय और अंग्रेजों की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी जिसके परिणाम रूप आज हम आजादी का जश्न मानते हैं। एक बार फिर हमें अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लडऩा है महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लडऩे की आवश्यकता है तभी हम एक सवर्णिम मप्र का निर्माण कर पायेंगे और पुन: छिन्दवाड़ा जिला सहित पूरे मप्र में विकास रफ्तार पकड़ेगा। 2. फाग प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सांसद नकुलनाथ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के पास स्थित मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम थुनिया भांड में फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय फाग प्रतियोगिता के आयोजन में छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ भी पहुंचे। उन्होंने पारम्परिक वाध्य यंत्र को बजाया साथ ही उन्होंने फाग प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए 51 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि इस तरह के पारम्परिक आयोजन को बढ़ावा देने के लिए इनका निरन्तर आयोजन नितांत आवश्यक है। 3. वीडी शर्मा पहुंचे पुलिस ग्राउंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज पुलिस ग्राउंड पहुंचे जहां पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे. व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 4. प्रदेश अध्यक्ष ने ली पन्ना प्रभारियों की बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के द्वारा भाजपा कार्यालय में रविवार देर शाम भाजपा के पन्ना प्रभारी बूथ प्रभारी और नगर मंडल के प्रभारियों की बैठक ली गई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह के दौरे और आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 5.अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां जारी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत और जनसभा को लेकर जोरदार तैयारियों का आज से शंखनाद किया गया। छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर आम सभा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल और पर्चे बांटनें का कार्य शुरू किया गया है। 6. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए धरना प्रदर्शन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार नें आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि उनके द्वारा 21 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पूरे जिले से जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक शामिल होंगे । जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने बताया कि प्रशासन को उन्होंने बीते 6 मार्च को पंचायती राज में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था । इतने गंभीर मामले को लेकर जिला प्रशासन ने किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन पंचायती राज को लेकर गंभीर नहीं है और उसे कमजोर करने का लगातार प्रयास जारी है जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे ।उन्होंने कहा कि आगामी 21 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस जंगी प्रदर्शन में जिले भर से सभी पंचायती राज से जुड़े सभी पदाधिकारी शामिल होंगे 7. परिणय सूत्र में बंधे 28 जोड़े राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा मां कर्मा जयंती के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नागपुर रोड स्थित एसडी लॉन में किया गया। इस अवसर पर समाज के 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हे समाज के द्वारा उपहार सामग्री भी भेंट की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता साहू समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र साहू वरिष्ठ सलाहकार अशोक साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक साहू राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू कार्यक्रम आयोजक जिला अध्यक्ष प्रकाश साहू राम मोहन साहू विक्रम साहू तुलसी राम साहूबीरबल साहू रूप कुमार साहू नरेश साहू शैलेंद्र साहू सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि और बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा। 8. निर्मला देवी की जन्म शताब्दी पर उमड़ा जनसैलाब सहज योग की प्रणेता निर्मला देवी की जन्म शताब्दी के अवसर पर छिंदवाड़ा जिले में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।विदेशी श्रद्धालु भी इस अवसर पर निर्मला देवी की जन्म स्थली में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आज निर्मला देवी के आश्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ रही। आलम यहां पर की कोतवाली से लेकर दशहरा मैदान राजपाल चौक तक श्रद्धालु निर्मला देवी के आश्रम का दर्शन करने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए। 9. कलेक्ट्रेट की दीवार में जा घुसी बस कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आज सुबह 7:00 बजे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर कलेक्ट्रेट की दीवार में जा घुसी। यह बस छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रही थी जिसमें लगभग 25 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला पंजीबद्ध किया है। 10. पीजी कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार पीजी कॉलेज में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जैव विविधता और उसके संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई इस अवसर पर विशेषज्ञों के द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया। 11. सिंधी समाज नें बांटा विशाल भंडारा सिंधी समाज के द्वारा शहीद हेमू कलानी की जयंती के अवसर पर स्थानी बस स्टैंड में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 10000 लोगों के द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा झूलेलाल जयंती की भी लोगों को बधाई दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पहुंचे। जिन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। 12. शिक्षकों ने मांगी वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक और शिक्षक मोर्चा संगठन तथा पदोन्नति पदनाम संघर्ष मोर्चा की आज बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन के द्वारा वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। 13.संस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी वेशभूषा की झलक माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा आज माहेश्वरी भवन में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में प्रतिभागियों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सुंदर प्रस्तुति दी गई। 14. लोधी क्षत्रिय महासभा ने दिया ज्ञापन लोधी क्षत्रिय महासभा के द्वारा रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों नें रानी अवंती बाई की स्मृति में जिला मुख्यालय में भवन बनाए जाने तथा शासकीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग की।


खबरें और भी हैं