क्षेत्रीय
12अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक इंदौर स्थित ग्रामीण हाट बाजार में जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राईफेड के तत्वाधान में चल रहे आदि महोत्सव में जनजातीय संस्कृति और अनेक कला के अनेक रंग एक साथ देखने को मिल रहे हैं। यहां उड़ीसा से आए मनोज ताड़ के पत्ते से बनाई गई पेंटिंग्स पट्ट चित्र लेकर आए है। उनका कहना है कि उन्होने भगवान की कहानियों को ताड़ के पत्तों में काजल से उतारा है । जिसे बनाने में 15 से 20 दिन का समय लगता है।