क्षेत्रीय
25-Jun-2020

1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उस इलाके के लोगों की मुसीबत पूरे 21 दिन के लिये बढ़ जाती है जिस इलाके में मरीज मिलता है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर जो कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है वह उस इलाके में रहने वालों के किसी विपदा से कम नहीं होता। कंटैनमेंट जोन बनने पर इलाकों के लोगों की आजादी छिन जाती है। अब 21 दिन तक किसी एरिया को कंटेनमेंट रखने के बजाय सिर्फ 5 दिन तक ही कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाएगा। अगर 5 दिन में संबंधित कोरोना मरीज के मकान के आसपास कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला तो उस इलाके को कंटेनमेंट फ्री कर दिया जाएगा। 2 इस साल भी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वेरिफिकेशन यानी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया एडमिशन से हटाई जा रही है। सामान्य रूप से कॉलेज शुरू होने पर सत्यापन होगा। दस्तावेजों में गलती पाई जाने पर पूरे सत्र सीट खाली ही रहेगी। संभावना है कि प्रवेश प्रक्रिया का समय 90 दिन से घटाकर 50 से 55 दिन रहे। कॉलेजों में बिना परीक्षा के रिजल्ट बनने की घोषणा के बाद अब कॉलेजों में नई कक्षा में एडमिशन और सत्र की शुरुआत को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग यूजी और पीजी के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में दाखिले की गाइडलाइन तैयार करने में जुट गया है। 3 भीड़ का दबाव बढने के कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय का आधार केन्द्र बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते लागू की जा रही कई योजनाओं में आधार कार्ड पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जिनके आधार कार्ड में जानकारी सही नहंीं है और उसे अपडेट करवाना जरूरी है और बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं कि जिनके आधार कार्ड बने ही नहीं है। आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार के लिये सबसे आसान स्थान है जिला कलेक्टर कार्यालय । पर यहंा लगने वाली भारी भीड़ के चलते कलेक्टर कार्यालय में फिलहाल न तो नये आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं और न ही आधार कार्ड में सुधार किया जा रहा है। 4 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में अनियमितता के आरोप में निलंबित किये जिला खाद्य नियंत्रक एमएनएच खान पर गंभीर आरोप हैं। ऐसा पता चला है कि भाजपा के एक पूर्व विधायक उनसे बहुत ज्यादा नाराज हैं। चार वर्तमान विधायकों से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी। चर्चा तो यह तक चल रही है कि चार विधायकों ने उन्हें हटाने प्रशासन और शासन स्तर पर मुहित भी चलाई थी। गौरतलब है कि जिले के सबसे चर्चित और विवादास्पद रहे जिला खाद्य नियंत्रक (फूड कंट्रोलर) एमएनएच खान को संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने गंभीर अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया है। 5 केंद्र सरकार की कर्मचारी किरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर की आयुध निर्माणियों के 82 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने के लिए किये गये मतदान में अपना समर्थन दिया है। यह जानकारी एआईडीईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने दी है। ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन (एआईडीईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया रक्षा मंत्रालय की तीनों फेडरेशन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में बुलाई गई हड़ताल के समर्थन में कर्मचारियों द्वारा आशा से अधिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है। 6 जबलपुर मे 2 से 3 वर्ष हो गए,शहर के अलग- अलग क्षेत्र में 16 नई पानी की टंकियां बन कर तैयार हैं मगर ये अभी पानी नहीं दे पा रही हैं। इसका कारण है कि अमृत योजना के तहत इन्हें भरने वाले पंपिंग स्टेशन तैयार नहीं हैं। आज भी शहर के कई क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें नर्मदा जल नसीब नहीं है। यह योजना ऐसे क्षेत्रों के लिए ही बनाई गई थी। जो अमृत बूंदों का अंतहीन इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम ने इस बार की गर्मी में नई टंकियों से जलप्रदाय का लक्ष्य तो रखा मगर वे अपने ही लक्ष्य की तरफ ध्यान नहीं दे पाए। लॉक डाउन पीरियड में ही अमृत के कार्यों को करने की छूट प्रशासन ने दे दी थी मगर पंपिंग स्टेशन बनाने का काम अभी भी पूरा नहीं किया जा सका। 7 वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर मॉं भारती क्लब के तत्वावधान में वीरांगना दुर्गावती का स्मरण करते हुए देश के वीर जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन समर्पित किए गए । माँ भारती क्लब की अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा कि आज की स्थिति में हमें हर कदम देश के साथ में होना आवश्यक है। इसलिए हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि हम देश के वीर जवानों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने, और स्वदेशी को अपनाकर देश को समृद्धशाली बनाएं। 8 बीते 21 दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर छोटी ओमती और पुत्री शाला को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज बुधवार को आदेश जारी कर दोनों कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया है । 9 मालिकाना हक न होने के बावजूद एस्सेल ग्रुप के द्वारा नगर निगम की जमीन पर बना वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को बेचे जाने का कांग्रेस ने खुलासा किया है। कांग्रेस ने सबूतों के आधार पर आरोप लगाया है कि एस्सेल ग्रुप नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिल कर शासकीय भूमि पर बने प्लांट को बेचा जा रहा है। जो कि शासन के साथ धोखा धडी की श्रेणी मे आता है। 10 कोरोना संकटकाल में शिवराज रसोई का जनसेवा कार्य जारी अनलॉक 1 में 1000 परिवारों को ष् शिवराज सुरक्षा किटष् के साथ राशन किट वितरित की। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अमर मिश्रा ने बताया की कोरोना संकटकाल में हमने सभी वर्गों की चिंता करते हुए शिवराज रसोई के माध्यम से लोगों को राशन किट वितरित की वही अनलॉक 1 में भी जन सेवा कार्य जारी रखते हुए मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी पनागर विधायक इंदु तिवारी जबलपुर संभाग के संभागा आयुक्त महेश चंद्र चौधरी जी की उपस्थिति में 1000 परिवारों को राशन किट के साथ लोगों की स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता करते हुए शिवराज सुरक्षा किट वितरित की जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, साबुन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक काढ़ा, अणु तेल शामिल है 11 जबलपुर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद और महाकाली संघ के द्वारा कोरोना की समाप्ति हेतु भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया । इसके ठनठन पाल दादा के आश्रम मे वृक्ष को रोपण किया गया ।


खबरें और भी हैं