जबलपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। दोनों सोमवार को इटारसी (नर्मदापुरम) से अरेस्ट किए गए। महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर जबलपुर के व्यक्ति से शादी के लिए हामी भरी। बातचीत होने लगी तो बताया कि उसने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा पास कर ली है। SDM पोस्ट मिली है। ट्रेनिंग जबलपुर में है।महिला ने व्यक्ति से 9.5 लाख रुपए एडवांस ले लिए। 1 से 1.5 लाख रुपए का घरेलू सामान अपने लिए खरीदवाया। व्यक्ति ने खुद किराया देकर उसे जबलपुर में मकान दिलाया। महिला 6 महीने बाद वह सबकुछ समेटकर फरार हो गई थी। पुलिस को अब आरोपियों की मां की तलाश है। कौशल्या एक्जोटिका अपार्टमेंट के मंदिर में फैले करंट ने 13 साल के किशोर की जान ले ली। घटना सोमवार शाम की है। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।ऋषित पटेल अपार्टमेंट के कैंपस में साइकिल चला रहा था। इतने में वह कैंपस में ही बने गार्डन में पहुंचा। यहां उसने जूते उतारे और गार्डन में बने मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने लगा तभी ग्रिल में आ रहे करंट की चपेट में आकर झटके से फिंका गया। बारिश की वजह से आसपास फर्श गीला भी था। जबलपुर के सगड़ा के पास स्थित सेंट अगस्टीन स्कूल में मंगलवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करते हुए ABVP के छात्र स्कूल में घुस गए और कुर्सियां यहां- वहां फेंक दी। हंगामे की सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। यहां पर ABVP के कार्यकर्ताओं का पुलिस से भी विवाद हुआ। हंगामा कर रहे छात्र नेताओं का आरोप है कि स्कूल के एक टीचर के द्वारा वहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अभद्रता की जाती है। NSUI कार्यकर्ता घोड़ा अस्पताल पर इकट्ठे हुए। वे यहां कई गधे लेकर आए थे। सभी गधों की गर्दन में ‘नवनियुक्त पटवारी’ लिखी पटि्टयां लटकी थीं। यहां से गधों की रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे।