1 जमैका में किंग्सटन के सबीना पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन उतार चढ़ाव रहा. शुरू में लगा कि वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर टीम इंडिया को बैकफुट पर रखने में कामयाब हो गई है, लेकिन उसके बाद विराट और मयंक अग्रवाल की फिफ्टी ने टीम इंडिया को मजबूती दी. 2 ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उनके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी. 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लींजर टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने लंदन में जारी टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल की. 4 अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में, दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 66 वें मैच में पटना पाइरेट्स को 38-35 से हरा दिया. शुक्रवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच के पहले हाफ में दिल्ली ने एकतरफा खेल दिखाया. 5 सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.