1 जिले में 4 और मरीज कोरोना पाजेटिव आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज पांडेय के अनुसार 9 एंव 10 अगस्त को 4 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। जिनेमे से एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम सालेटेका का है जो विशाखापत्तनम से 8 अगस्त को आया है। एक मरीज लालबर्रा की महिला है जो नागपुर से आयी है। यह दोनों मरीज क्वेरंटाईन सेंटर में रखे गए थे। 10 अगस्त को जिन दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी हैए उनमें से एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम कुम्हारी का है और दूसरा मरीज ग्राम समनापुर का है। यह दोनों मरीज नागपुर से कार से आये है और सीधे क्वेरंटाईन सेंटर में भर्ती हो गये थे। इन चारों मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।v 2 मतदाता सूची से अपात्र लोगो के नाम काटने के लिए ब्लाक अध्यक्ष ने उठाई आवाज १. बालाघाट। नगरीय निकाय मतदाता सूची से अपात्र मतदाता की जांच कर नाम कटवाए जाने के संबध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने सोमवार को कलेक्टर को एक शिकायत सौपी। शिकायत को माध्यम से श्री पंजवानी ने बताया कि आगामी समय में नगरीय निकाय चुनाव होना है। जिममें निर्वाचन द्वारा मतदाता सूची प्रदान की गई एक वार्ड क्रमांक ६ की मतदाता सूची की जांच करने पर बहुत से नाम अपात्र पाए गए। 3 पुलिस एवं वन विभाग ने फूलचंद के घर से बरामद किया चीतल का मास २. बालाघाट। उत्तर लामता परिक्षेत्र चांगोटोला नगरवाडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा में फूलचंद रहांगडाले के घर से वन विभाग एवं पुलिस थाना चांगोटोला के द्वारा मुखबिर की सूचना पर विगत रात १० बजे दबिश के दौरान फूलचंद रहांगडाले घर के परिजनों की थालियों एवं गंजी से चितल का मांस बरामद किया गया एवं पुलिस तथा वन विभाग के संयुक्त दबिश देने पहुंची तो फूलचंद रहांगडाले के परिजनों के द्वारा दबिश देने गए वन अमले एवं पुलिस के साथ में अभद्रता से पेश आए और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी इसके बाद संयुक्त दबिश के पश्चात घर से चितल मास को बरामद कर वन विभाग एवं पुलिस जांच पर जुटी । 4 . उकवा क्षेत्र के समनापुर में ग्रामीणों ने राशन दुकान को हटाकर दूसरी जगह खोले जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों के विरोध करते ही एसडीएम गुरुप्रसाद एनायाब तहसीलदार संदीप नागोसे एउकवा चौकी प्रभारी पंकज तिवारी,पटवारी नीलेश झारिया, रेवनि भागसिग धुर्वे तत्काल मौके पर पहुंच कर प्राथमिक ओम सांई बहुउद्देशीय शासकीय उचित मूल्य की दुकान को हटाकर समनापुर सामुदायिक भवन में खोला गया । समनापुर के गरीबी रेखा में आने वाले कार्डधारियों ने बताया की गरीबो के हक का राशन की कालाबाजारी की जा रही है । 5 शासन द्वारा बी पी एल कार्ड धारकों को अपात्र किए गए व्यक्तियों को दाव आपत्ति का समय बढ़ाने के लिए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि वर्तमान समय मे चल रही कोरोना महामारी के समय शासन द्वारा बी पी एल कार्ड धारकों का सर्वे कराया गया था। वर्तमान मे शासन द्वारा अपात्र किए गए व्यक्तियों की सूची जारी की गई है। 6 बालाघाट जनपद के अतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुढियागॉव के ग्राम ढुटी मे युवा साथियो की मद्द से नालियो की सफाई की गई है। वैसे तो यह कार्य ग्राम पंचायत का होता है ,पर ग्राम पंचायत के द्वारा वर्षा काल मे नालियो की सफाई नही कराई गई थी । जिसके चलते भारी बारिश के कारण जल भराव की समस्या आ रही थी । 7 तिरोड़ी पुलिस ने अवैध महुआ शराब की कार्यवाही करते हुए १५ लीटर शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी रामभरोसे पिता शिवाजी बिसेन एवं हीरालाल चपजं प्रेमलाल गोपाले कोयलारी निवासी के पास से अवैध १५ लीटर कच्ची शराब जप्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। 8 दो दिनों से जिले भर मे हो रही तेज बारिश के चलते लालबरार्र क्षेत्र के आस पास के ग्रामो के छोटे छोटे पुल पुलियां मे जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाने के कारण ग्रामीणेा को आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना 9 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम ग्राम चांगोटोला, पदारीगंज, मुर्झड़, परतापुर आदि में भाग लेकर परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने कहा कि आदिवासी हमारे प्रकृति का सच्चा रखवाला हैं।ये एक ईमानदार और मेहनत कस समाज हैं।पर्यवरण संरक्षण में भी इस समाज का अमूल्य योगदान है।कांग्रेस सरकारों ने इस समाज को आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुचाने का पूरा प्रयास किया है।उसका लाभ भी देखा गया।पर अभी भी बहुत काम करना शेष है। 10 उकवा से 10 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत बैहर अंतर्गत ग्राम पंचयत लुद के जलाशय में रविवार को शाम करीब ६ बजे सुखवंतीबाई पति बारेलाल मरकाम निवासी लुद नहाने गई थी तभी अचानक पैर फिसलने से पानी में डूबने लगी और चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर परिजन दौड़े। हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही की।