40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव देश में रविवार को 40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 42,322 लोग ठीक हुए और 725 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। बीते दिन हुई मौतों का आंकड़ा 88 दिनों में सबसे कम है। मुस्लिमो को लेकर मोहन भागवत का बड़ा बयान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को ‘‘डर के इस चक्र में’’ नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुसलमानों से देश छोड़ने को कहते हैं, वे खुद को हिन्दू नहीं कह सकते. भागवत के इस बयान पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा है कि देश में ये नफरत हिंदुत्व की देन है। रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई यूपी के चर्चित गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की एंटी करप्शन विंग घोटाले को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम ने यूपी के अलावा राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 40 जगहों पर छापेमारी की है. यूपी में राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और रायबरेली में छापेमारी की गई है. बता दें कि शुक्रवार को ही 190 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. शिवसेना से वैचारिक मतभेद महाराष्ट्र में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। दो दिन के इस विशेष सत्र से पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के एक बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। रविवार को दादर स्थित वसंत स्मृति भवन में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि शिवसेना हमारी शत्रु नहीं है, वैचारिक मतभेद हैं। घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में लगभग आधा पर्सेंट का उछाल है। सेंसेक्स 52,800 के पास है जबकि निफ्टी 15,800 से ऊपर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.40% ऊपर है। स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 0.6% का उछाल है।