राष्ट्रीय
11-Jun-2022

हिंसा के काले कपड़े-नीली टोपी उत्तरप्रदेश के 8 जिलों में बवाल, सुरक्षा व्यवस्था फेल कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के ठीक 7 दिन बाद उत्तरप्रदेश के 8 जिलों में बवाल हुआ। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतर आई। नमाजी पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की टिप्पणी से नाराज थे। प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अंबेडकरगनर, हाथरस, अलीगढ़, जालौन में नमाजी सड़क पर उतर आए। पुलिस-प्रशासन दो दिनों से अलर्ट थी, लेकिन ऐन वक्त पर सारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां फेल हो गईं। सहारनपुर हिंसा के पीछे काले कपड़े-नीली टोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के पीछे बाहरी लोग हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर कुछ ऐसे लोग दिखाई दिए थे, जो यहां पहले कभी नजर नहीं आए थे। इन लोगों ने काला कुर्ता-पैजामा और नीली टोपी पहनी हुई थी। ये लोग कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पी रहे थे और मस्जिद से भीड़ के बाहर निकलते ही भड़काऊ नारे लगाने लगे। उसके बाद ही हिंसा भड़की। हरियाणा से माकन की हार पर कुलदीप बिश्नोई का तंज हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश से राज्यसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के अजय माकन हार गए. अजय माकन की हार में बड़ी भूमिका कांग्रेस के ही विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निभाई. कुलदीप बिश्नोई ने क्रास वोटिंग की और माकन हार गए. कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा है, ''फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नहींं छोड़ा करते.” बिश्नोई के इस ट्वीट को कांग्रेस के जख्मों पर नमत झिड़कने के रूप में देखा जा रहा है. अभिनेता सलमान खान को धमकी के मामले की जांच जारी फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी के मामले की जांच जारी है. मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के सूत्रों के मुताबिक़ सीसीटीवी फ़ुटेज (CCTV Footage) की जांच और महाकाल (Sourabh Mahakal) के बयान के बाद क्राइम ब्रांच के रडार पर एक संदिग्ध आया है. राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा गैंग (Sampat Nehra Gang) से इस संदिग्ध के जुड़े होने का शक है. क्राइम ब्रांच की एक टीम उसे ढूंढने के लिए पालघर और दूसरी टीम राजस्थान गई है. बीते माह घरेलू बाजार में खाद्य तेल के दाम 9% तक घटे मानसून की धमक के चलते तेज गर्मी के साथ-साथ महंगाई की तपिश से भी राहत मिलने लगी है। बीते माह घरेलू बाजार में खाद्य तेल के दाम 9% तक घटे हैं और इस माह इनकी कीमतों में और गिरावट की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्लाई बढ़ना इसकी सबसे बड़ी वजह है।


खबरें और भी हैं