1 प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप रोज बढ़ता जा रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं. ताजा मामला चौरई थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गश्त के दौरान खैरी खुर्द मस्जिद में 40 लोगों को एक साथ नमाज पढ़ते हुए पकड़ा है. जिसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.दरअसल लॉकडाउन व धारा 144 के चलते पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है. इसी दौरान चौरई से 5 किलोमीटर दूरी पर खैरीखुर्द की एक मस्जिद पर लगी भीड़ देखकर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर भीड़ इकठ्ठा करके नमाज पढ़ी जा रही थी. जिसके बाद चौरई पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गांव के पूर्व सरपंच एजाज खान के साथ 40 लोगों पर धारा 144 के उल्लंघन के करने पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 2 शुक्रवार को छिंदवाड़ा की बेटी औऱ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके का जन्मदिन कॆोरोना वायरस के चलते शांति के साथ मनाया गया ।केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल अनुसुईया उइके के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नेता धीरज चौधरी द्वारा जाम साँवली के हनुमान मंदिर में हनुमान जी का अभिषेक कर कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिये प्रार्थना की। जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी विवेक साहू, अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर और नगर भाजपा अध्यक्ष रोहित फोफली,जितेन्द्र राय व मित्रमंडली ने आरपीएफ व जीआरपी थाने में कार्यरत महिला आरक्षकों को पीपीई किट का वितरण किया। रैक पॉइंट में कार्यरत श्रमिकों को मास्क भी वितरित किया गया। 3 जिला अस्पताल में 'आई थर्मल स्कैनर' लगाया गया।टीयर डक्ट' से तापमान रिकार्ड करने वाला यह नान टच कैमरा है जिसके सामने आँख रखने पर शरीर का तापमान स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है। 4 छिंदवाड़ा में पैदा हुए छिंदवाड़ा में पढ़ाई लिखाई पूर्ण कर इंदौर में एमबीबीएस कर एम एस फाइनल ईयर कर रहे डॉ मोरेन जॉय दया इंदौर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में कोविड-19 के वार्ड में मरीजों की देखभाल मोर्चा संभाला है एवं उपचार कर रहे हैं । सेवानिवृत्त व्याख्याता हेमन्त चांद से बातचीत में डॉ दया ने बताया कि वह 12 घंटे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं उनके वार्ड में लगभग 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिनकी लगातार वे विपरीत परिस्थिति में सेवा कर रहे हैं 5 विश्वभर में फैली कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से देश के साथ छिंदवाड़ा जिला भी अछूता नहीं रहा। संपूर्ण जिला लॉकडाउन है। ऐसी स्थिति में पूर्व से अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के उपचार की किसी प्रकार की सुविधाजनक व्यवस्था लॉक डाउन के दौरान नहीं है। जिसके कारण गंभीर और सामान्य बीमारी से परेशान रोगी अपना इलाज नहीं करा पा रहे है। इन सब बातों पर ध्यान देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेशसिंह बैस और पूर्व पार्षद राजेश भोयर ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि नगर में एक चलित औषधालय चालू किया जाए। जिससे सोशल डिस्टेंस का भी पालन होगा साथ ही फोन पर लोगों का उपचार चलित औषधालय से किया जा सकेगा। कलेक्टर की अनुपस्थिति में एसडीएम अतुल सिंह से इस संबंध में चर्चा हुई। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय की ओपीडी प्रारम्भ की जाएगी साथ ही चलित औषधालय पर विचार किया जाएंगा। 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अभी तक जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या चार है। जबकि कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव 81है। जबकि 15लोगों की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। जिले में जांच के लिए भेजे गए कुल सेंपल 100 हैं जिसमें हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 10है। बता दें कि संक्रमण के कारण अभी तक जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है जबकि मृतक के पिता ,बहन एवं जीजा कोरोना पाजिटिव हैं। जिसके कारण गुलाबरा गली नंबर एक से 18 एवं माल्हनवाडा, आदिवासी मोहल्ला पूरी तरह से बंद किया गया है। 7लॉक डाउन के चलते अपनी रोजी और रोजनदारी के बंद होने के बाद दो जून की रोटी के संकट से जूझते हुये झुग्गी वासियों के भोजन और स्वास्थ्य की चिंता सबसे पहले जिले के सांसद नकुलनाथ ने की उन्होंने न केवल शासन प्रशासन से कार्य योजना बनाने हेतु संवाद किया अपितु सम्पूर्ण जिले में अपने समस्त कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया कि वे सबसे पहले गरीब मजदूरों की चिंता करें और उन्हें हर संभव मदद दिलाने के प्रयास में जुटे। इसी जागरूकता का परिणाम है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग हर गरीब के दरवाजे तक पहुंचकर उनके भोजन की व्यवस्था की ,बल्कि अपने नेता के निर्देशानुसार आज भी अपने काम में जुटे हुए हैं।टीम नकुलनाथ के सदस्यों ने सेवादल के माध्यम से कुकड़ा जगत, कोलढाना, श्रीवास्तव कॉलोनी, गुलमोहर कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, महावीर नगर व नागपुर नाका के समीप की झोपड़ पट्टियां तथा शहर कांग्रेस के सदस्यों ने कृष्णा नगर व शीतल कॉलोनी की गरीब बस्तियों में भोजन वितरण किया। 8 जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दो दिनों के लिए समस्त सेवाएं स्थिगित कर दी गई हैं। इस दौरान सिर्फ दूध एवं अखबार का वितरण किया जाएगा। अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल सिंह के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि मेडिकल स्टोर के अलावा समस्त बाजार, एवं दुकाने बंद रहेगी। बता दें कि १० एवं ११अपै्रल को थोक सब्जी मंडी, थोक एवं फु टकर किराना के साथ साथ फेरी लगाकर सब्जी एवं किराना दुकानों से होम डिलीवरी भी पूरी तरह बंद रहेगी। 9 जुन्नारदेव श्रेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन में और अधिक सख्ती करते हुए सभी बैंकों को बंद करने के आदेश दिए गए । वही घर पहुंच सेवा सब्जी किराना को भी प्रतिबंधित किया गया है। नगर में सिर्फ दवाई की दुकानें गैस एजेंसियों की दुकानें खुली है ।हर चौराहे पर पुलिस अपनी मुस्तैदी से ड्यूटी अंजाम दे रही है जुन्नारदेव पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर करन सिंह ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए कहा कि आम जनता को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए जिसमें सब की सुरक्षा है। 10 इनरव्हील क्लब द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की सहमति से पुलिस कर्मियों के लिए 400 डबल लेयर मास्क एवं 100 सेनिटाइजर पुलिस कंट्रोल रूम में प्रदान किया।क्लब की अध्यक्ष दीपाली साहू ने बताया कि पुलिस कर्मी जो दिन रात हमारी सेवा में लगे हुए हैं, उनके लिए क्लब सदस्यो द्वारा एकत्र की गई सहयोग राशि से प्रदान किए गए । 11 नागपुर में मजदूरी कर रहे करीब 16 लोग परिवार सहित पैदल आज छिंदवाड़ा पहुचे जिन्हे प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों की जांच कर भोजन कराए गए एवं बस की व्यवस्था करके उनके गृह ग्राम बटकाखापा पहुंचाएगा । 12 नगर निगम के कर्मचारी की पत्नी ने अपने 1 महीने की पूरी पेंशन आज निगम कार्य़ालय पहुचकर निगम आयुक्त राजेश शाही को सौंपे । जिससे कोरोनावायरस रसोई में इस राशि से लोगों को भोजन प्राप्त हो सके । 13 तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली पाखी ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम कमिश्नर राजेशाही को खुद से जोड़े हुए लगभग साढ़े 5 हजार कोरोना पीडितो के इलाज के लिए सौंपे । 14 मदद ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा कल शाम को कलेक्टर कार्यालय में सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है। ग्रुप के सदस्यों ने अपने ही हाथो से इस मशीन का निर्माण किया है और इसे कलेक्टर कार्य़ालय में लगाया है ताकि यहां पर कार्य़रत कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकें। 15 सौंसर एसडीएम ने सीईओ को सख्त निर्देश दिए थे कि सभी पंचायत़ सचिव मुख्यालय पर रहकर कार्य करे। ग्राम चिखलीकला में पंचायत खुलने और चालू होने का निश्चित समयसीमा नही है.वही पंचायतकर्मियों कि लापरवाही के चलते ग्राम कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। 16 सामाजिक सरोकार से जुड़ी समाजसेवी संस्थान कपड़ा बैंक द्वारा बीते दिनों से शहर में लगातार लोगो को सेनेटाइज करने का कार्य कर रही है । मनीष विश्वकर्मा और मनीष कुमार ने जानकारी देते हुई बताया कि कपड़ा बैंक द्वारा शहर की विभिन्न स्थानों में जाकर पुलिस स्वास्थ्यकर्मी और आम नागरिकों को सेनेटाइज किया जा रहा है 17 लॉक डाउन के दौरान चोरो के हौसले बुलंद नगर निगम द्वारा सिटी बस के स्टॉप के लिए पूरे शहर में लगाए गए बस स्टॉप (यात्री प्रतीक्षालय )लॉक डाउन के बाद भी सुरक्षित नही है परासिया रोड वार्ड क्र 48 पंचवटी वार्ड के पोआमा चौक पर रोड के दोनों ओर लगाये गए बस स्टॉप से बैठने की बेंच में लगे स्टील के पाइप को चोरो द्वारा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाया जा रहा है 18 उभेगाव में रोजाना बाजार लग रहा है जहां ग्रामीण क्षैत्रों से लोग आ रहे है लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिल रही है। वहीं ग्राम पंचायत के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा 19 जिले की बेटी और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसूया उईके के जन्मदिन को जिले में सेवा दिवस के रुप में मनाया गया । इसी क्रम में परासिया थाने में अनुज पाटकर मित्र मंडल के सौजन्य से एक बॉडी सेनेटाइजर टनल लगाया गया ताकि पुलिस कर्मचारी खुद को सेनेटाइज कर सकें। 20 शुक्रवार को समाज सेविका संतोषी गजभिये, अलका शुक्ला, सुनीता शर्मा, श्रध्दा शुक्ला, नीलिमा शर्मा, उर्मिला सिह, ने शहर के वार्ड 19 में भोजन और मास्क का वितरिण किया ।इस दौरान लगभग 1500 मास्क वितरित किए गए । 21 हर्रई नगर परिषद के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के जन्मदिवस पर हर्रई नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका शंभू साहू हर्रई भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज नेमा एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा हर्रई बस स्टैंड पर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मियों एवं अधिकारी का पुष्प वर्षा तिलक रोरी से हौसला अफजाई की गई।