क्षेत्रीय
28-Aug-2020

1 आज सुबह मेडीकल कालेज में उस समय एक बार फिर अफरा तफरी का माहौल बन गया जबकि सुपर स्पेशलिटी की अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने कोविड वार्ड की खिड़की खोलकर एक कोरोना मरीज छज्जे पर उतर आया और फिल्म शोले के किरदार वीरू की तरह हरकतें करने लगा। मरीज ने छत से कूदने का प्रयास भी किया। वह तो समय रहते वार्ड में मौजूद डॉक्टर और वार्ड बॉय ने युवक को बचा लिया। यह दूसरी घटना है जब कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बिल्डिंग से कूदकर भागने का मरने का प्रयास किया है। पॉजिटिव मरीज बिना किसी को बताए मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल स्थित खिड़की पर पहुंचा और युवक वहां से कूदने वाला ही था कि वार्ड में मौजूद डॉक्टर और वार्ड बॉय वहां पहुंचे और युवक को समझाने के बाद उसे वापस वार्ड में भर्ती करवा दिया। मरीजों के द्वारा इस तरह के प्रयास से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन चिंता में है। 2 जिले में कोरोना की जाँच और कम से कम समय में रिजल्ट देने वाली रैपिड एंटीजन किट का स्टॉक खत्म हो गया है, अब सिर्फ आरटीपीसीआर जाँच का ही विकल्प बचा है, जिसकी रिपोर्ट में 24 से 72 घंटे का समय लगेगा। तीन घंटे में कोविड जाँच करने वाली ट्रूनॉट मशीन से पहले ही जाँच बंद की जा चुकी है, इसके पीछे कंफर्मेटरी किट का न होना कारण माना जा रहा है। जिले को पिछले दिनों 5000 रैपिड किट मिली थीं, जिनका वितरण ब्लॉक स्तर पर किया गया था। हर किट का हिसाब नहीं 7 सीएमएचओ स्टोर में भोपाल से आईं 5000 रैपिड किटों को विक्टोरिया में उपयोग के साथ ही ब्लॉक व स्वास्थ्य केंद्रों के साथ मेडिकल में भी दिया गया था। किट को मेडिकल स्टाफ ने भी अपने पास रखा जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। यही कारण है कि अब तक जितनी किटों की जाँच हुईं वे सभी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो सकी हैं। पिछले दिनों ही विक्टोरिया के एक चिकित्सक द्वारा उक्त किट से जाँच कराने की खबर है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए, लेकिन उनके संक्रमित होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं है। 3 शहर में नशीले इंजेक्शनों का कारोबार तेजी के साथ बढ़ रहा है। पुलिस इस कार्य में लिप्त लोगों की धर पकड़ में लगी है। थाना हनुमानताल में गत 27 अगस्त को विश्वसनीय मुखबिर से मिली पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले महेश विश्वकर्मा के सप्लायर एक लड़के को घेरकर पकड़ा। पुलिस को उसके पास नश्ीले इंजेक्शनों का जखीरा मिला है। बताया गया कि करीब डेढ़ हजार नगर इंजेक्शन जब्त किये गये हैं। साथ में करीब 22 हजार रूपये नकद जब्त किये है। पकडे गये लड़के ने महेश विश्वकर्मा के लिये काम करना स्वीकार किया है। उससे आगे पूछताछ की जा रही है। 4 लॉक डाउन के दौर मेंशुरू हुआ शरब तस्करी का कारोबार अब भी चल रहा है। थाना चरगवां की पुलिस ने गत रात्रि कार क्रमाक एमपी 20 सीए 1031के कार चालक को रोककर तलाशी ली तो कार में चीप रेेंज की 250 पाव शराब मिली। शराब को कार सहित जब्त कर लिया गया है। और कार चालक से आगे पूछताछ क जा रही है। शराब नरसिंहपुर से लाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत 37 हजार रूपये आंकी गई है। चालक को कार सहित गिरफ्तार किया गया है। 5 भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारम्भ कर दिया गया है । इसी सिलसिले में आधारताल निवासी मित्तल परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये पाँच दिन के लिये विराजे भगवान गणेश की प्रतिमा का आज घर में ही विसर्जन किया । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के विरुद्ध जंग में मित्तल परिवार के इस योगदान के लिये आभार व्यक्त किया है । मित्तल परिवार के साथ ही आज बड़ी उखरी स्थित रामेश्वरम कॉलोनी के आप्टे परिवार ने नर्मदा जल से भरे टब में, हंसा हायर सेकेंडरी स्कूल बरेला के कक्षा आठवीं के छात्र कार्तिक दुबे ने गमले में, सदभावना विहार नेपियर टाउन निवासी अधिवक्ता सुनील खेरडीकर ने नर्मदा जल से भरे टब में एवं बिलहरी निवासी छाया सक्सेना ने भी घर पर ही भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के प्रति जागरूकता का परिचय दिया । कलेक्टर श्री शर्मा ने इन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है और जिला प्रशासन की अपील तथा शासन की गाइड लाइन का पालन करने के लिये उन्हें साधुवाद दिया है। 6 रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना यानी बरगी बांध के कैचमेंट एरिया (जलभराव क्षेत्र) में 24 घंटे के दौरान तेज बारिश हुई। इससे गुरुवार की रात आठ बजे बांध के 6 गेट और खोल दिए गए। इससे पहले तीन गेट से पानी की निकासी की जा रही थी। अब कुल 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के जलभराव क्षेत्र में 30 मिली मीटर बारिश होने की वजह से पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। इस वजह से जलाशय का जल स्तर भी बढने लगा। पानी छोडने के बाद बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के जलस्तर में दो से तीन मीटर की बढ़त होने की जानकारी दी है। इस बारे में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट भी जारी करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार की शाम 7 बजे तक बरगी बांध का जल स्तर 421.95 मीटर दर्ज किया गया। लेकिन लगातार पानी की आवक बनी हुई थी। इस स्थिति को देखते हुए अब तक खुले तीन जलद्वारों सहित 6 और गेटों को खोला गया। 7 हाईकोर्ट में राज्य शासन की ओर से बताया गया कि बेसहारा मानसिक रोगियों के कल्याण व इलाज के लिए सरकार सक्रियता से विचार कर रही है। इसके तहत सप्ताह के भीतर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस अंजुलि पालो की युगलपीठ ने जवाब को रिकॉर्ड पर लेकर मामले की सुनवाई 8 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह व मध्य प्रदेश हाई कोर्ट विधिक सेवा समिति के सदस्य सचिव राजीव कर्महे की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। 8. मुख्य डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में 2 दिन में अपॉइंटमेंट की संख्या में इजाफा हुआ जिसमें अब एक से डेढ़ माह तक की वेटिंग हो गई है अधिकारियों का कहना है कि जनवरी से अप्रैल के बीच पासपोर्ट बनाने वालों का ग्राफ बढ़ता है इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले लोग भी शामिल होते है लेकिन इस बार 22 मार्च से देश में लॉकडाउन लग गया था इसके चलते अधिक संख्या में पासपोर्ट नहीं बन पाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और पूर्ण संक्रमण का खतरा भी ना हो इसलिए प्रतिदिन सिर्फ 40 स्लॉट ही बुक हो रहे हैं जिसकी ऑनलाइन जानकारी भी दी जा रही है इसके बावजूद प्रतिदिन दर्जनो लोग जानकरि के लिए डाकघर पहुच ले रहे हैं। 9. गुरूवार की देर शाम से शुरू हुये ताबडतोड़ बरसात के दौरान ने शहर हे हालात अस्त व्यस्त कर दिये हैं। सीवर लाइन और चोक नालों की वजह से बरसात का पानी सड़कों पर आ गया और वे इलाके भी जलमग्र हो गये जहां पहले कभी पानीं नहीं भरता था। कल की बरसात में देर शाम के बाद राइट टाउन की कई सड़के लबालब भरी रहीं। निचले मकानों में अंदर तक पानी भर गया। होम साइ्रंस कालेज, टेलीग्राफ गेट नंबर तीन, बल्वेदवबाग, सिविके सेंटर, रसल चैक मालवीय चैक सुपर बाजार का इलाके जलमग्र रहे। मदन महल अंडर ब्रिज में भरा पानी रेल पटरियों तक पहुँच गया था। कई जगह सीवर लाइन के पाइपों से पानी सड़़क पर आ रहा था। शहर में जहां पहले कभी पानी नहीं भरता था वहां कर की बरसात ने आने वाले समय में जल प्लावन का संकेत दे दिया। 10. जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरूवार को 32 और बंदियों को कोरोना पाजीटिव पाया गया। इससे पहले भी बंदियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। जानकारी के अनुसार जबलपुर जेल में कोरोना सतना के रास्ते आया है। सतना से जो ंबंदी और कैदी यहां हाल ही में लाये गये हैें उनकी वजह से जेल में संक्रमण फैल रहा है। वहीं जेल अधीक्षक का कहना है कि 750 कैदियों का कोविड टेस्ट करवाया गया और सारे कैदी नेगेटिव निकले लेकिन जो नए कैदी आए है उसमें सिर्फ 30 से 40 व कुछ पुराने कैदी भी कोरोना पीडि़त हैं जिनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 11. एलायंस इंटरनेशनल के मॉं भारती क्लब ने वृक्षारोपण की शुरूआत कर दी है। क्लब की अध्यक्ष ज्योति जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से क्लब की महिलाएं कहीं भी सामूहिक रूप से एकत्र तो नहीं हो रहीं हैं पर सोशल मीडिया पर दिये जा रहे टास्क को पूरा करते हुये करीब 40 बहिनों ने अपने घरों के आसपास वृक्षारोपण किया है।


खबरें और भी हैं