करना का कहर, वीकेंड कर्फ्यू शुरू राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है। यह कर्फ्यू सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस बीच शहर में 17 हजार 335 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है और प्रदेश में अब संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है। DGP को गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिस पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले में आज बठिंडा के SSP को केंद्रीय गृह मंत्रालय को जवाब देना है. गृह मंत्रालय ने SSP से जवाब तलब किया था. शाम पांच बजे तक जवाब देने का वक्त तय है. इस बीच पंजाब पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अखिलेश बोले- मैंने 25 लोगों की सभा की है समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में ज्यादा बड़ी बात नहीं करना चाहता, लेकिन मैं किसानों से अपील करना चाहता हूं कि पीएम को कम से कम रैली तक जाने देते। ताकि उन्हें खाली कुर्सियां देखते हुए अच्छा लगता। मेरी सभा में एक बार 25 लोग थे। मैं उतनी ही भीड़ में भाषण देने गया था।' दिग्वियज सिंह का बयान सामने आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उनके बयान "मैं जिंदा लौट पाया" पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब से जिंदा लौटे गए, लेकिन 700 से अधिक किसानों को जिंदा घर नहीं लौटने दिया। उन्होंने आगे कहा कि जर्मन के तानाशाह एडोल्फ हिटलर और नरेंद्र मोदी में कोई अंतर नहीं है। दुनिया में 26.96 लाख नए कोरोना केस यूरोप और अमेरिका के बाद अब भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। बीते 24 घंटे में दुनिया में 26.96 लाख नए कोरोना केस मिले हैं। शुक्रवार को अमेरिका में एक बार फिर सबसे ज्यादा 8.49 लाख केस मिले हैं। बढ़ते मामलों में को देखते हुए नए प्रतिबंध उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों में को देखते हुए नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। राज्य में 16 जनवरी तक सभी प्रकार की राजीतिक रैलियों व प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रो को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। देश में ओमिक्रॉन के 3071 मामले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रॉन 3071 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1203 लोग ठीक भी हो चुके हैं। महाराष्ट्र में जहां 876 मामले हैं तो दिल्ली में 513 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। सवा लाख करोड़ रुपए के लोन फंसने की आशंका कोविड महामारी की तीसरी लहर बैंकिंग सेक्टर पर भारी पड़ेगी। रेटिंग फर्म इक्रा ने आशंका जताई है कि महामारी को काबू में करने के लिए जो पाबंदियां लगाई जा रही हैं, उनके चलते न केवल बैंकों का मुनाफा घटेगा बल्कि एसेट क्वालिटी को लेकर जोखिम भी बढ़ेगा। करीब सवा लाख करोड़ रुपए के लोन फंसने की आशंका है।