श्मशान में जगह कम पड़ी, शवों को खुले में जलाना पड़ रहा रांची में सड़क पर भी हो रहा अंतिम संस्कार रांची में कोरोना के दौर में होने वाली मौताें ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 10 दिनों में रांची के श्मशान और कब्रिस्तान में अचानक शवाें के आने की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। रविवार को रिकॉर्ड 60 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। इनमें 12 शव काेराेना संक्रमिताें के थे, जिनका दाह संस्कार घाघरा में सामूहिक चिता सजाकर किया गया। रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V के इमरजेंसी यूज को एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी कोरोनावायरस इन्फेक्शन की दूसरी लहर तेज हो चली है। इस बीच सोमवार को एक्सपर्ट कमेटी ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी है। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) इस पर फैसला लेगा। मंजूरी मिलने पर यह भारतीय कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल होने वाली तीसरी वैक्सीन बन जाएगी। फाइटर जेट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप पर अर्जेंट सुनवाई करेगी कोर्ट फ्रांस से हुई राफेल फाइटर जेट की डील एक बार फिर विवादों में है। सौदे में भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस की वेबसाइट मीडिया पार्ट के खुलासे के बाद सुप्रीम कोर्ट में नई PIL दायर की गई है। वकील एमएल शर्मा ने नई याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि अदालत इस मामले पर अर्जेंट सुनवाई करेगी.. दीदी की पार्टी ने अनुसूचित जाति के लोगों को भिखारी कहा - PM मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के बर्धमान में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने TMC नेता के अनुसूचित जाति का अपमान करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों से दीदी की नफरत बढ़ती जा रही है। दीदी के लोग बंगाल के अनुसूचित जाति (SC) के लोगों को गाली देने लगे हैं। उन्हें भिखारी कहने लगे हैं। दीदी की पार्टी ने बाबा साहेब का अपमान किया है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज 90 हजार के पार देश के दूसरे राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक हो रही है। यहां लगातार 5 दिनों से 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। रविवार को 10 हजार 521 नए केस सामने आए और 82 लोगों की जान गई। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 हो गई है। कोरोना से अब तक 4 हजार 899 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर 63 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े किसी भी देश में एक दिन में आए केसों से ज्यादा हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 12वीं के एग्जाम मई अंत तक और 10वीं की परीक्षाएं जून में होंगी। उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य हमारे लिए अहम है। Akshay Kumar की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. आज ये अभिनेता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे हैं. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है. दिल्ली में भी लॉकडाउन के संकेत महाराष्ट्र के बाद राजधानी दिल्ली में डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं। यही वजह है कि केजरीवाल सरकार अब और ज्यादा सख्ती के मूड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संकेत दिए हैं हालात नियंत्रित नहीं हुए तो जल्द लॉकडाउन लगाया जा सकता है। कोरोना काल में हर मिनट बिके 35 वाहन कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री करीब 14 प्रतिशत घट गई। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में देश में कुल 1,86,15,588 वाहन बिके जो वित्त वर्ष 2019-20 के 2,15,45,551 वाहनों की तुलना में 13.60 प्रतिशत कम है। बाजार में गिरावट से निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे कोरोना और लॉकडाउन के चलते शेयर मार्केट में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 पॉइंट गिर गया। दोपहर तक इंडेक्स 48 हजार के नीचे आ गया। बाजार सुबह ही सेंसेक्स 634.67 अंक नीचे 48,956.65 पर खुला था। दिनभर भारी गिरावट के बाद अंत में इडेक्स 1,707 अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,883 पर बंद हुआ है। इससे निवेशकों के 8.4 लाख करोड़ रुपए डूब गए। इससे पहले 29 जनवरी को इंडेक्स 48 हजार के नीचे 46,285 अंकों पर बंद हुआ था।