क्षेत्रीय
लगातार बारिश एवं पीलेपन रोग से क्षेत्र के खेतों की खड़ी सोयाबीन मक्का आदि की फसलें पूर्ण रूप से खराब हो चुकी हैं। जिस संबंध में क्षेत्र के किसान तहसील पहुंचकर तहसीलदार को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि खेतों में लगी सोयाबीन मक्का की फसल पूर्णत: खराब हो चुकी है। किसानों ने जुताई बुवाई और निदाई सहित दिन रात कड़ी मेहनत करके कर्ज लेकर फसल तैयार की। किसानों को बड़ी आस थी कि इस बार अच्छी फसल से सारे बुरे दिन ठीक हो जाएंगे। लेकिन अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।