क्षेत्रीय
25-Aug-2020

लगातार बारिश एवं पीलेपन रोग से क्षेत्र के खेतों की खड़ी सोयाबीन मक्का आदि की फसलें पूर्ण रूप से खराब हो चुकी हैं। जिस संबंध में क्षेत्र के किसान तहसील पहुंचकर तहसीलदार को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि खेतों में लगी सोयाबीन मक्का की फसल पूर्णत: खराब हो चुकी है। किसानों ने जुताई बुवाई और निदाई सहित दिन रात कड़ी मेहनत करके कर्ज लेकर फसल तैयार की। किसानों को बड़ी आस थी कि इस बार अच्छी फसल से सारे बुरे दिन ठीक हो जाएंगे। लेकिन अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।


खबरें और भी हैं