व्यापार
27-May-2023

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के हेड क्रिस वुड (Chris Wood) भारतीय शेयर मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अगले पांच साल में 100000 के स्तर को छू लेगा. वूड ने अपने एक वीकली लेटर में कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 100000 के स्तर तक पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम मानकर चल रहे हैं कि EPS में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का ट्रेंड और एक साल एडवांस पर पांच साल का एवरेज PE मल्टीपल 19.8 गुना पर बना हुआ है. #businessnews #stockmarket #madhyapradeshnews


खबरें और भी हैं