राष्ट्रीय
23-Nov-2019

1 महाराष्ट्र का सियासी गणित फेल हाराष्ट्र में शनिवार सुबह-सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई. वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम का पदभार मिला है. 2 एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस अब भी एक साथ - शरद पवार महाराष्ट्र में एक नाटकीय उलटफेर में देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के बाद एनसीपी और शिवसेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा कि भाजपा के साथ सिर्फ उनके भतीजे और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार गए हैं. शरद पवार ने दावा किया कि पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ ही हैं. 3 शिवाजी के राज्य में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ - उद्धव ठाकरे शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है, जो खेल चल रहा है पूरा देश देख रहा है। आज भाजपा ने चोरी छुपे सरकार बनाई है। छत्रपति शिवाजी के राज्य में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है। 4 सीएम के लिए फडणवीस को जनादेश मिला -रविशंकर प्रसाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर लगातार बदल रहे घटनाक्रम पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष को लेकर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी और शिवसेना को जनादेश दिया गया था और सीएम पद के लिए फडणवीस को जनादेश मिला था। 5 सामने आई जयललिता की बायोपिक श्थलाइवीश् की पहली झलक अपकमिंग फिल्म श्थलाइवीश् से कंगना रनोट का फर्स्ट लुक शनिवार को रिलीज किया गया। यह दिवंगत एक्ट्रेस और राजनेता जयललिता की बायोपिक है। कंगना इसमें लीड रोल प्ले कर रही हैं। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर और करीब डेढ़ मिनट का टीजर शेयर किया है,


खबरें और भी हैं