देश में रोजाना मिल रहे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। बुधवार को 53,419 मरीज मिले। 26,575 ठीक हुए और 249 की मौत हो गई। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा 23 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। तब 53,931 मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 31,855 मरीज महाराष्ट्र में मिले। यहां 15,098 मरीज ठीक हुए और 95 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने वाला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पास हो गया। बिल पेश होने के बाद राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस सहित चार दलों ने बिल का विरोध करते हुए सदन की कार्रवाई से वॉकआउट किया, लेकिन बिल के पक्ष में बहुमत होने के बाद उप सभापति ने उसे पास कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है। पंजाब के मोगा की रहने वाली एक महिला की किस्मत रातोंरात चमक गई है। 100 रुपए का लॉटरी टिकट खरीदकर महिला ने 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता है। महिला ने पंजाब स्टेट लॉटरी का पहला इनाम जीता है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद महिला की खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने आज तक इतने जीरो एक साथ नहीं देखे। पश्चिम बंगाल और असम में आज शाम पांच बजे पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले यहां गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गौतम गंभीर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होना है, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो जाएगी। वहीं, असम में 126 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में महामारी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। बीते दिन यहां 2244 लोगों की मौत हुई और अब तक संक्रमण की वजह से कुल 3 लाख एक हजार 87 लोगों की जान जा चुकी है। ब्राजील के अलावा अमेरिका में महामारी की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, यहां 5.58 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। स्टेट काउंसिल की कोविड-19 रिस्पोंस इंटर एजेंसी टास्क फोर्स के नए आंकड़ों के अनुसार 22 मार्च तक पूरे चीन में कोविड-19 वैक्सीन के 8 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टास्क फोर्स का हवाला देते हुए कहा कि देश की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है। अगले चरण में, कोविड-19 से हायर रिस्क वाले लोगों को फ्री वैक्सीन देने की योजना बना रहा है। जो अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम होगा। ब्रिटेन के शाही परिवार को छोड़ आम जिंदगी गुजारने वाले ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी ने सैन फ्रांसिस्को में एक कोचिंग फर्म में बतौर चीफ इम्पैक्ट ऑफिसर (सीआईओ) ज्वाॅइन किया है। ‘बेटरअप’ नाम के स्टार्टअप में हैरी अब एक आम कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए नजर आएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच जल्द ही क्रिकेट सीरीज शुरू होने की संभावना है. इस ओर पहल की जा रही है. इस संबंध में अंतिम निर्णय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक के दौरान लिये जाने की उम्मीद है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की गई है। आज डीजल 20 और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ है। इससे देश की आम जनता को जरूर राहत पहुंचेगी। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.19 रुपये व डीजल की कीमत 88.20 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। शेयर बाजार में गुरुवार को मंथली एक्सपायरी के दिन भारी बिकवाली है। बीएसई सेंसेक्स 511 अंकों की गिरावट के साथ 48,668.62 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स 19 मार्च को 49 हजार के स्तर से नीचे आया था। आज सुबह इंडेक्स 21 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला।