राष्ट्रीय
18-Jan-2022

IB का अलर्ट! गणतंत्र दिवस पर हो सकता है आतंकी हमला IB ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया और कहा कि आतंकवादी भीड़ को निशाना बना सकती हैं। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान देश में आतंकी हमला किया जा सकता है। IB ने प्रतिबंधित संगठन खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स का भी नाम लिया है और कहा कि यह संगठन हमले को अंजाम दे सकता है। राहुल का मोदी पर निशान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में हिस्सा लिया था. इस समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने उनपर तंज कसा है. अपने संबोधन के दौरान मोदी बोलते-बोलते रुक जाते हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने निशाना साधा है. आरोप है कि टेलीप्रॉम्पटर (Teleprompter) रुक जाने की वजह से पीएम आगे नहीं बोले. राहुल ने लिखा कि इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया। लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले घटे देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामले घटे हैं। देश में सोमवार को कोरोना के मामलों की संख्या 2 लाख 38 हजार 18 नए केस मिले हैं। इस दौरान 305 लोगों की मौत हुई। मणिपुर में भी भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के बाद मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीम्सोलॉजी के अनुसार, मिजोरम के नगोपा से 46 किमी दूर चुराचांदपुर, मणिपुर में सुबह सात बजकर 52 मिनट पर लोगों को भूकंप महसूस हुआ। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। राजधानी सना में हूती केंद्रों पर बम बरसाए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गठबंधन के फाइटर जेट्स ने मंगलवार आधी रात को यमन की राजधानी सना में हूती केंद्रों पर बम बरसाए। इन विद्रोहियों ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबुधाबी पर ड्रोन अटैक किया था। आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 100 पॉइंट्स बढ़कर 61,409 पर पहुंच गया है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 281 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ। कल यह 280.10 लाख करोड़ रुपए था।


खबरें और भी हैं