राष्ट्रीय
06-Aug-2021

सावधान ! देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 465 मरीजों की मौत देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 45,001 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही गुरुवार को 40,897 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। 465 मरीजों की मौत हो गई है । पराली जलाने पर नहीं होगा मुकदमा प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमा करने वाले फैसले को वापस ले लिया है। सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों पर आंदोलन कर रहे किसानों ने इस प्रावधान पर भी आपत्ति जताई थी, गुरुवार को जो विधेयक पारित किया गया है, उसमें इस प्रावधान को हटा दिया गया है। दुष्कर्म की परिभाषा को विस्तार केरल हाईकोर्ट ने दुष्कर्म की परिभाषा को विस्तार देते हुए कहा, लड़की या महिला की जांघों को गलत तरीके से छूना, कसकर पकड़ना और अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए जांघों पर हाथ फेरना भी बलात्कार ही है। अपने पड़ोस की 11 साल की बच्ची से कई बार दरिंदगी करने के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक व्यक्ति की अपील पर केरल हाईकोर्ट ने यह अहम टिप्पणी की। देश के तमाम राज्य बाढ़ की चपेट में बारिश के मौसम में एक बार फिर देश के तमाम राज्य बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.  यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, बंगाल और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बढ़ ने तबाही मचा दी है। आरबीआई की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, एमएसएफ रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी रहेगा. एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी पर रहेगा. इस वजह से ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा.


खबरें और भी हैं