खंडवा दिव्यादित्य शाह ने SP सत्येंद्र शुक्ला पर लगये अभद्रता के आरोप दिव्यादित्य शाह ने SP सत्येंद्र शुक्ला पर लगये अभद्रता के आरोप MP में खंडवा में वन मंत्री विजय शाह के बेटे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह ने SP सत्येंद्र शुक्ला पर अभद्रता का आरोप लगाया है। जिपं उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को लाडली बहना योजना के सम्मेलन में मुख्यमंत्री के पहुंचने के 15 मिनट पहले जब मैं मंच पर चढ़ रहा था तभी SP ने मेरी कॉलर पकड़ी और मंच से धक्का देकर उतार दिया। बाद में भाजपा नेता सुधांशु जैन ने आकर SP सत्येंद्र शुक्ल से कहा कि वे मंत्री के बेटे हैं। इसके बाद दिव्यादित्य को मंच पर जाने दिया गया। पंधाना जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काले ने भी SP पर अभद्रता का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री के खंडवा से रवाना होने के घंटेभर बाद ही वन मंत्री विजय शाह भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बेटे के साथ हुई इस घटना की निंदा की। मंत्री ने SP के लिए कहा कि वे खंडवा में रह नहीं पाएंगे।