1. मृत व्यक्ति को लोन देकर बैंक ने निकाली रिकवरी छिंदवाड़ा जिले में फर्जी तरीके से मृत किसान को लोन देकर उसके नाम से रिकवरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसे लेकर अब मृतक किसान के पुत्र ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।चौरई जनपद के रामगढ़ निवासी रामदयाल वर्मा ने कलेक्टर को आवेदन देकर फर्जी ऋण के संबंध में शिकायत की है। रामदयाल वर्मा का कहना है कि 21 फरवरी 2023 को भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा के द्वारा उसे रिकवरी का नोटिस मिला है।जिसमें उसके पिता के नाम पर 27 नवंबर 2009 को 2 लाख 75 हजार रुपए ऋण स्वीकृत होने की बात कही गई है जबकि उसके पिता अजय लाल वर्मा का निधन 8 मई 2006 को हो चुका है। पंचायत के द्वारा 15 मई 2006 को मृत्यु सर्टिफिकेट भी दिया गया था। लेकिन उसके मृत पिता के नाम पर बैंक के द्वारा 2 लाख 75 हजार रुपए लोन दिया गया हैं। किसान ने इस मामले की जांच जिला प्रशासन से किए जाने की मांग की है। 2. जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज 26 मार्च को स्थानीय फव्वारा चौक में केंद्र सरकार का पुतला फूंकने वाले जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहके पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की है। पुतला दहन के दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने के मामले में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहके सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है यह कार्यवाही फुटेज के आधार पर की गई है। इस मामले को लेकर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अपना बयान भी जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए हैं 3. अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने पर ट्राइबल कार्यालय के सामने दिया धरना अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने और लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर आज 2 आवेदकों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ट्राइबल कार्यालय के सामने धरना दिया गया। आवेदकों का कहना था कि उनके द्वारा लगातार जनसुनवाई में 5 बार आवेदन देने और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के बावजूद भी उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 4. जनसुनवाई में आवेदकों की लगी लंबी कतार कलेक्ट्रेट में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में इस बार आवेदकों की लंबी कतार देखी गई। जनसुनवाई में 350 आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। कलेक्टर शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 350 आवेदकों की समस्याएं सुनी। 5. पूर्व सरपंच ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा चौरई जनपद के ग्राम पालादौन के पूर्व सरपंच की शिकायत लेकर ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके गांव में लगभग 500 एकड़ सरकारी जमीन है जिसमें 20 एकड़ सरकारी जमीन पर गांव के पूर्व सरपंच के द्वारा अवैध कब्जा करके गेहूं बो दिया गया है। उन्होंने पूर्व सरपंच का अवैध कब्जा हटाने की मांग जिला प्रशासन से की। 6. पटेल कॉलोनी में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा पटेल कॉलोनी में श्रीमद् देवी भागवत कथा चल रही है। जिसमें देवी माताओं की लीलाओ का वर्णन व्यासपीठ में विराजित क्षितिज महाराज के द्वारा किया जा रहा है।आज क्षितिज महाराज के द्वारा देवी के नौ रूपों की कथा का वर्णन किया गया। उन्होंने देवी महाकाली की महिमा विस्तार से बताई। इस दौरान माता महाकाली की झांकी भी श्रीमद् देवी कथा के दौरान बनाई गई थी। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। 7. डीजे संचालकों की पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आगामी रामनवमी और हनुमान जयंती को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में आज डीजे संचालकों की पुलिस अधिकारियों ने बैठक ली। जिसमें रात 10:30 बजे के बाद डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध आपत्तिजनक और भड़काऊ गाने पर रोक सहित डीजे की हाइट के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 8. वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में आज वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ नागरिक महामंच के सदस्यों के द्वारा वरिष्ठ जनों की समस्या और उनके निराकरण को लेकर चर्चा की गई। 9. प्लूटो क्लब कराएगा इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता प्लूटो क्लब के द्वारा जिले में पहली बार आईटीएफ के तत्वाधान में जिले में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में 80 से 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसे लेकर आज प्लूटो क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।