(1) एम्स में डॉ मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे मंडाविया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। 89 साल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सिंह को दो दिन पहले ही उन्हें बुखार आया था जिसके बाद डॉक्टरों के सलाह के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एम्स जाकर मनमोहन सिंह का हालचाल लिया। (2) अबकी बार सेंसेक्स 61,000 के पार वीकली एक्सपायरी के दिन मुंबई शेयर बाजार नए शिखर पर खुला , पहली बार सेंसेक्स 61,088 और निफ्टी 18,272 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 370 पॉइंट चढ़कर 61,100 पर निफ्टी 100 पॉइंट चढ़कर 18,260 पर कारोबार कर रहा है। (3) पीएम मोदी ने दुर्गानवमी की शुभकामनाएं दी आज दुर्गा नवमी पर पीएम मोदी ने देशवासीयो को शुभकामनाएं दी है पीएम ने अपने संदेश में कहा है की मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से सभी को सिद्धि की प्राप्ति हो (4) आर्यन खान मामले में आज फिर सुनवाई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन का आज जेल में 7वां दिन है। उनकी जमानत अर्जी पर मुंबई के सेशन कोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है। इससे पहले बुधवार को करीब 3 घंटे सुनवाई चली, लेकिन बहस पूरी नहीं हो पाई थी। (5) कल जारी होगा जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 15 अक्टूबर यानी कल जारी कर दिया जाएगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT खड़गपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा (6) नवजोत सिंह सिद्धू आज कांग्रेस नेताओ से मिलेंगे पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू आज पार्टी महासचिव केसी वेणुगोवाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही उनका दिल्ली में पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से मिलने का भी कार्यक्रम है (7) गोरखपुर में आज सीएम योगी करेंगे कन्यापूजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर के पांच दिनों दौरे पर हैं और आज नवरात्र की अंतिम तिथि यानी नवमी के दिन वह कन्या पूजन करेंगे और इसके साथ ही अपने नौ दिन के व्रत का समापन करेंगे. (8) छह साल से फरार आरोपी को ठाणे पुलिस ने पकड़ा महाराष्ट्र की ठाणे सिटी पुलिस ने बदलापुर में शिवसेना नेता केशव नारायण की हत्या के मामले में 2015 से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | . (9) टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने बड़ी घोषणा की है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। (10 ) बीसीसीआई ने बिलियन चीयर्स जर्सी नाम दिया टीम इंडिया इससे पहले जो जर्सी पहनती थी वो 1992 विश्व कप की जर्सी से मिलती जुलती थी। नई जर्सी नेवी ब्लू रंग की है। इसे BCCI ने बिलियन चीयर्स जर्सी का नाम दिया है।