भालू के सामने आई 3 साल की बच्ची उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां के नेशनल जू में एक मां ने अपनी 3 साल की बेटी को भालू के बाड़े में फेंक दिया। यह बाड़ा या कहें खाई करीब 16 फीट गहरी थी। इसके बावजूद बच्ची बच गई। हालांकि उसे कुछ हल्की चोटें आईं हैं और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। मैरिटल रेप पर स्मृति ईरानी ने पुरुषों का बचाव किया बुधवार को संसद में विपक्ष की और से मैरिटल रेप का मुद्दा उठाया गया। जिस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सरकार के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि बच्चों और महिलाओं को प्राथमिकता देना ठीक है, लेकिन सभी शादीशुदा पुरुष को रेपिस्ट बताया जाना गलत है। पेगासस जासूसी के पीड़ितों में से सिर्फ दो लोगों ने फोन सौंपे पेगासस जासूसी कांड की जांच के लिए बनाई सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास केवल 2 ही लोगों ने अपने फोन जमा किए हैं। सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने 2 जनवरी 2022 को इस बाबत एक नोटिस जारी किया था। भाजपा की विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा - राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे राहुल गांधी ने BJP, RSS और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मैंने लोकसभा में एक भाषण किया। कहा था कि हिंदुस्तान के सामने दो-तीन बड़ी चुनौतियां हैं। भाजपा और उसकी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। राहुल गांधी पर हेट स्पीच का आरोप RSS के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि नफरत फैलाने वाले किसी भी भाषण की निंदा होनी चाहिए। नफरत फैलाने वाले को सजा मिलनी चाहिए। किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदुत्ववादियों ने महात्मा गांधी को मार डाला। यह भी हेट स्पीच ही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने याद दिलाया इतिहास भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस टिप्पणी पर निशाना साधा है, जहां लोकसभा में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी की नीतियों ने चीन और पाकिस्तान को एक साथ लाने का काम किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास के बारे में जानने की जरूरत है। सेंसेक्स 770 पॉइंट्स गिर कर 58788 पर बंद तीन दिन की अच्छी खासी तेजी आज बाजार से गायब हो गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 770 पॉइंट्स गिर कर 58,788 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 219 अंक टूटकर 17,560 पर बंद हुआ। HDFC लिमिटेड का शेयर 3.4% और इंफोसिस का स्टॉक 2.9% टूटा।