नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। तो वहीं नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के गौलापार की सूखी नदी में अचानक पानी आने से विजयपुर गांव का संपर्क कट गया नदी में पानी अधिक आने से गांव का रास्ता घंटों बंद रहा। नदी में पानी आ जाने के चलते बच्चे खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं स्कूल से घर आने में भी बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जहां पानी कम होने पर बच्चे घर को आ रहे हैं यही नहीं स्थानीय लोग कई बच्चों को कंधों पर बिठाकर नदी भी पार कराते नजर आए। यहां तक की स्कूली बच्चे और बाइक सवार जान जोखिम में डालकर नदी को पार भी कर रहे थे बीमार बुजुर्ग भी अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पौड़ी जिले के खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया लेकिन रात होने व एकांत में होने के चलते घटना की सूचना नहीं मिल पाई सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने वाहन को काटकर घायलों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला थाना पटेल नगर क्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पटेल नगर पुलिस ने अवैध स्मैक की तस्करी के इरादे से देहरादून आ रहे अभियुक्त दिलशाद को 65 ग्राम स्मैक जिसकी मार्केट की कीमत लगभग 6 लाख 50 हजार है उसे चंद्रमणि चौक के पास से गिरफ्तार किया है पूछताछ में गिरफ्त में आए अभियुक्त दिलशाद ने बताया कि वह समय भगवानपुर हरिद्वार से खरीद कर लाया है और देहरादून के अलग-अलग स्थानों मोहल्लों में सरकारी संस्थानों स्कूल कॉलेजों में बेचने जा रहा था पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दिलशाद की मोटरसाइकल को भी सीज कर दिया है डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 10000 का इनाम दिया है। गौ रक्षा और गौ माता के नाम पर वोटों की उगाही करने वालों की हकीकत देखनी है तो देहरादून का कांजी हाउस उसका बहुत बड़ा नमूना है यह कहना है कांग्रेस नेत्रीयों गरिमा मेहरा दसौनी एवं उर्मिला ढोंढियाल थापा का । गरिमा दसौनी ने बताया कि आज जब अचानक एक निरीह और गरीब महिला कांग्रेस मुख्यालय गुहार लगाने आई कि नगर निगम प्रशासन ने उसकी गाय पकड़कर कांजी हाउस में डाल दी है और छोड़ने के बदले ₹9000 मांगा जा रहा है और उसने ₹9000 देने मैं असमर्थता जाहिर करी तो राजपुर से कांग्रेस की पार्षद और महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा ने नगर निगम द्वारा नियुक्त डॉक्टर तिवारी से दूरभाष पर बात की और बताया कि महिला के पास 9000 देने के लिए नहीं है तो डॉक्टर तिवारी ने कहा कि हमने कांजी हाउस में तीन-चार दिन तक उस गाय की सेवा की है उसको भोजन कराया है उसके एवज में 9000 देने ही पड़ेगे ऐसे में कांग्रेस नेत्रियों ने फैसला लिया कि वह स्वयं कांजी हाउस जाकर देखेंगे कि आखिर गौ माताओं की कितनी सेवा हो रही है ? उत्तराखंड में इस बार मानसून गरज कर बरसे हैं। अकेले जुलाई माह की बात करें तो वर्षा सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखंड में 1 जून से 31 जुलाई तक मॉनसून 16 प्रतिशत अधिक रहा है। जबकि आने वाले दिनों में भी मानसून के सामान्य रहने की संभावना है।