युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा हाल ही में पैसा एक्ट को लेकर बनाए गए नियमों पर सरकार को जमकर घेरा उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि पेसा एक्ट तो तत्कालीन यूपीए की सरकार में ही आ गया था । उस दौरान पंचायती राज एक्ट को मजबूत बनाने के लिए पैसा एक्ट लाया गया था । लेकिन वर्तमान समय में प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों से पैसा एक्ट को कमजोर कर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है इतना ही नहीं पेसा एक्ट के नाम पर जो नियुक्तियां पंचायतों में की जा रही है वह फर्जी हैं इसके प्रमाण भी उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान दिए । पूरे मामले को लेकर डॉ विक्रांत भूरिया ने आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग भी की है ।