1 मुख्यमंत्री कमल नाथ ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज छिन्दवाड़ा के पातालेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश व जिले की सुख-समृध्दि की कामना की। इस अवसर पर जिले के सांसद नकुल नाथ, प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, राज्य अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, आनंद बक्शी, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी,, पातालेश्वर धाम प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रृध्दालुगण मौजूद थे। 2 भागवत कथा में मुख्यमंत्री कमलनाथ वार्ड नंबर 25 में योगेश सावली के निवास पर पहुंचे एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने सबको भागवत कथा से गुरु भजन के सामने से प्रेरित किया 3 एक सुशासित सरकार की पहचान उसकी स्वास्थ्य सेवाओं एवं पुलिस विभाग से होती है। सुशासन के लिये आवश्यक है कि डॉक्टर्स एवं पुलिसकर्मी पूरी तन्मयता एवं तत्परता से जरूरतमंद आम जनों की समस्याओं का निदान करें ताकि जनता के मन में सरकार की अच्छी छवि बने और आम जन स्वयं विभागीय सेवाओं की प्रशंसा करें। यह बात मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने 37 करोड़ 94 लाख रूपये लागत के 52 उप-स्वास्थ्य केंद्रों, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ क्वार्टर और 3 सिविल अस्पतालों में स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 4 करोड़ 42 लाख रूपये लागत के नवनिर्मित 14 उप-स्वास्थ्य केंद्र के भवनों और जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित डीईआईसी भवन का लोकार्पण कर जिले में विकास कार्यों की सौगातें दी। 4 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि निजी क्षेत्र के सहयोग से पर्यटन विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है। राज्य सरकार ऐसे निवेश को प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जिले के प्रख्यात पर्यटन स्थल पातालकोट के नजदीक तामिया में सेरेन्डिटीपिटी लेक्स एंड रिसोर्ट का शुभारंभ करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र की विशेषताएं अन्य इलाकों के लोग भी जान सकेंगे । मध्यप्रदेश के लोग पहले मध्यप्रदेश को जाने तब तो देश भी मध्य प्रदेश को जान पाएगा । सी एम कमल नाथ ने कहा कि आज विंध्य का व्यक्ति तामिया के बारे में नहीं जानता । इसी तरह निमाड़ और मालवा के लोग विंध्य को नहीं जानते । मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विकास के लिए इस तरह के प्रयास बहुत आवश्यक हैं। 5 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का व्यक्तित्व ऐसा है कि लोग उनके साथ खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाते। सीएम के छिंदवाड़ा दौरे में कार्यक्रमोंके द्वारा कालेज की छात्राओं ने उनकेसाथसेल्फी लिया वहीं अन्य कार्यक्रमों में काफी भीड़ होने के बाद भी सीएम के साथ लोग सेल्फी लेते दिखे। बता दें कि सीएम कमलनाथ खुद भी सेल्फी लेने के शौकीन है उन्होने निगम मोड़पर बने हेला छिंदवाड़ा सेल्फी प्वाइंट पर अपने काफिले को रूकवाकर सेल्फी ले थी तब से वह सेल्फी प्वांइट शहर का सबसे पापुलर सेल्फी प्वाइंट हो चुका है। 6 छिंदवाड़ा से दिल्ली के रूट में सफर करने वालों क ो आगामी 27 फरवरी से 02 मार्च तक सीधे ट्रेन की सुविधानहीं मिलेगी।न ही पातालकोट 14623 छिंदवाड़ा के मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म क्र मांक एक पर पंाच दिनों तक दिखाई देगी। दरअसल निजामुद्दीन पलवन सेक्शन में फरीदाबाद स्टेशन में चौथी लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पातालकोट एक्सप्रेस 27 फरवरीसे २मार्च तक रद्द कर दी गई है। जबकि दिल्ली से 26 फरवरी से 01 मार्च तक यात्रियों को पातालकोट एक्सप्रेस 14624 की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए जो भी आरक्षण थे वे निरस्त होने शुरू हो गए हैं और सौ प्रतिशत रिफंड किया जा रहा है। 7 चार महीने हुए डामर सड़कबने हुए लेकिन हालत ऐसी हो चुकी है कि दो किमी की लंबाई वाली सड़क चार जगह से उखड़ चुकी है। इमलीखेड़ा, सिवनी रोड बाईपास से सोनपुर मल्टी तक दो किमी की सड़क अक्टूबर माह में बनाई गई थी लेकिन सोनपुर मल्टी से एक किमी के बाद ही सड़क उखड़ गई। जहां अब तक सुधार नहीं किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि सड़क किसने बनाया, और कब तक के लिए बनाई गई है रखरखाव क ब तक किया जाना है इसका बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। यहां यह भी बता दें कि इस सड़क पर 06टन के ट्रेक्टरों से लेकर 40 टन के डंपर तक दिन रात आवागमन कर रहे हैं। 8 क्षेत्र के गरीब मजदूरों ने रंगारी पंचायत रेत घाट एव माथनी रेत घाट पर रेत माफियाओं द्वारा जारी अवैध रेत उत्खनन के संबंध मे, पूर्व पार्षद लोधीखेड़ा श्री - शैलेन्द्र कुमार जैस्वाल के नेतृत्व मे, थाना प्रभारी लोधीखेड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। इन दोनों खदानों पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। पोकलैंड मशीन उतारकर नदी से रेत निकाली जा रही है। रोज सैकड़ों डंपर बिना रॉयल्टी के निकले जा रहे है। पोकलैंड मशीन से काम करने के कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। रेत खदान संचालक मन मानी करके बीच नदी में पोकलैंड मशीन उतारकर नदी को छलनी कर रहे है। 9 समूहों द्वारा संचालित हो रही स्कूली बच्चों की मध्यान्ह भोजन व्यवस्था जल्द ही बंद हो जाएगी। दरअसल अक्षय पात्र मेगा किचेन योजना के शुरू होने के बाद जिले के चयनित 116 स्कूलों के 7हजार बच्चों को अक्षयपात्र का भोजन पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद उन स्कूलों की वर्तमान भोजन व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। डीपीसी जीएलसाहू ने बताया कि मध्यान्ह भोजन के लिए निर्धारित राशि अक्षयपात्र मेगा किचेन को दी जाने लगेगी और समूहों द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन व्यवस्था बंद कर दी जाएगी।