क्षेत्रीय
02-May-2023

ठेकेदार एव शासन प्रशासन के लापरवाही से एन एच ५४३ में हुआ आवागमन अवरुद्ध कोपरो ग्राम के रहवासियों ने जलाशय निर्माण का किया विरोध सहकारी समिति के कर्मचारी ६ मई से करेंगे कलम बंद बेमियादी हड़ताल बालाघाट जिले से बालाघाट नैनपुर एन एच 543 में चांगोटोला क्षेत्र के समीप घघरिया में मनकुवर नदी पर बने पुल अगस्त माह में क्षतिग्रस्त हुआ था एउसी मनकुवर नदी के पुल निर्माण के लिये डायवर्शन पुलिया का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया था एएवं पुल को ठेकेदार द्वारा १ महीने तुड़वा कर काम बंद कर दिया आवागमन डायवर्शन मार्ग से चालू था एपरन्तु वर्तमान समय मे हो रहे तेज बारिश के कारण डायवर्शन पुल २ मई की सुबह पुल बह गया। जिससे बालाघाट जिले एवं मंडला जिले का आवागमन पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुका है दोनों जिले के तरफ से आने जाने वाले यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है पुल के दोनों तरफ बसों से यात्री उतर कर जान जोखिम में डाल कर इस पार से उस पार हो रहे है इस बावजूद पुल निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार एवं शासन प्रशासन के कोई भी अधिकारी जनता की सुध लेने के लिए मनकुवर नदी नही पहुचे । बैहर तहसील क्षेत्र के ग्राम कोपरो मीजकुर जलाशय निर्माण की कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम कोपरो में जल संसाधन विभाग के द्वारा जलाशय निर्माण कराया जाने के लिये स्थल सर्वेक्षण एवं प्राशासनिक कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ की जा रही है। जिस पर समस्त ग्रामवासी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है। परसवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवाही के गाम मानपुर मेें निजी भूमि पर सिंचाई विभाग द्वारा जलाशय निर्माण की योजना बना रही है। जिसके विरोध में मानपुर के ग्रामीणों ने बताया कि हमारी निजी भूमि पर सिंचाई विभाग द्वारा जलाशय का निर्माण किया जा रहा है। जिससे हमारी निजी भूृमि को अधिग्रहित की जा रही है और काफी कम मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा हमारी निजी भूमि से करीब ३०० मीटर ऊपर सर्वे किया था जिसमें हमारी कुछ भूमि भी आ रही थी जिन्हें हम देना चाह रहे थे। लेकिन अब विभाग द्वारा पुन: सर्वे कर रहे जिससे हमारी निजी भूमि डूब में आ रही है और हम पूरी तरह कृषि पर आधारित है। इस भूमि पर जलाशय बनाया गया तो हम पूरी तरह कृषि भूमि से वंचित हो जाएंगे जिससे हमें जीवन जीने के लिये कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आव्हान पर जिला ईकाई द्वारा पैक्स सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों की वर्षो से लंबित समान कार्य समान वेतन की मांगों को ५ मई तक पूरा न किये जाने पर ६ मई २०२३ से प्रदेश के समस्त सहकारी कर्मचारी कार्य बंद कर कलम बंद कर आंदोलन करने पर चले जाएंगे। इस संबंध में म.प्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष पी.सी चौहान ने कहा कि हमारी मांगों को लेकर हमारे द्वारा काफी वर्षो से शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मांगें पूरे नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएंगा। सम्पूंर्ण मध्य़प्रदेश में ०२ मई को लाड़ली लक्ष्मीक उत्सेव मनाया गया। बालाघाट जिले में भी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तमर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्याीलय बालाघाट में प्रात: ११ बजे से शासकीय उत्कृरष्ट विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में जिला स्तारीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तकरीय कार्यक्रम में मध्यघप्रदेश शासन के आयुष एवं जल साधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर च्नानोज् कावरे सहित लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित बालिकायें एवं उनके परिजन उपस्थित थे।लाड़ली लक्ष्मीर उत्सलव कार्यक्रम में मुख्यभमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल में दिये गये संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।


खबरें और भी हैं