मध्यप्रदेश का प्राचीन देवी धाम मां बिजासन देवी सलकनपुर में विराजित है घने पहाड़ों के बीच विराजित है यहां पूरे प्रदेश से लाखों लोग आते हैं 1000 फीट की ऊंचाई पर विराजित मां बिजासन धाम 1400 सीढ़ी पार करना पड़ता है और सड़क मार्ग भी उपलब्ध है साथ में रोप बे सुविधा भी शुरू है गई इतनी ऊंचाई मुश्किल के बाद भी श्रद्धालु मां के दरबार जाते है यह मंदिर मध्य प्रदेश आधी आबादी की कुल देवी का मंदिर भी कहलाता है यहां 400 वर्षों से अखंड ज्योत और धुना जल रहा है चैत्र नवरात्रि पर यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है । अब सलकनपुर देवी धाम को उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर शक्ति lok बनाने का काम जोरो पर है वही श्रद्धालु भी इस परिवर्तन को देखकर मध्यप्रदेश सरकार और सीएम शिवराज की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है । श्रद्धालुओं की माने तो देवी धाम अब अपनी भव्यता के लिए विख्यात होता जा रहा है