क्षेत्रीय
18-Apr-2020

मुख्य सचिव द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में 20 अप्रैल से प्रशासकीय कार्यो के सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक जिला विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में कार्य संपादित करें । कार्यालयीन कार्य के लिये प्रत्येक जिला स्तरीय विभाग प्रमुख अपने स्तर से रोस्टर तैयार कर रोस्टर के आधार पर अधीनस्थ स्टॉफ की व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिदिन 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय बुलाये। कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिये है कि कार्यालय में सावधानी बरतते हुये यह सुनिश्चित करें कि सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति कार्यालय में कार्य नहीं करें । कोरोना संकट के दौर में ग्राम पंचायत सांख के सचिव को ग्राम पंचायत से बाहर रहने एवं अपने कर्तव्यों में लापरवाही करना मंहगा पड गया।15 अपै्रल को छिंदवाड जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी द्वारा ग्राम पंचायत संांख का भर््ा्रमण किया गया। तो वहां ग्राम पंचायत सचिव मंगल सिंह वर्मा अनुपस्थित पाए गए। जबकि ग्राम पंचायत में सचिव की लापरवाही के कारण पेयजल समस्या गंभीर हो गई। सीईओ मरावी ने बताया कि सचिव द्वारा अनुपस्थित होने पर भी वरिष्ट अधिकारियों से संपर्क नहीं किए। और उनका मोबाइल भी प्राय बंद रहता है उन्होने बताया कि जरूरतमंद निराश्रित एवं अति गरीब व निषक्त लोगों को किराना सामग्री नहीं दी गई; न तो सेनेटाइजेषन का कार्य किया गया न मास्क वितरण किया गया। गंभीर आपत्तिक स्थिति में बाहर रहने के कारण सचिव को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेष ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कार्य व्यवस्था की दृष्टि से पडोंसी ग्राम पंचायत उमरहर के सचिव महेन्द्र माहोरे को ग्राम पंचायत सांख का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गणराज वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा कोरोना जैसी महा मारी को देखते हुए छिंदवाड़ा के महाराजा के वरिष्ठ सदस्य एस के पांडे के मार्गदर्शन में एक सैनिटाइजर मशीन का निर्माण महाराजा परिवार द्वारा किया गया है सैनिटाइजर मशीन बहुत ही कम लागत में दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुओं से बनाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन है यह सैनिटाइजर मशीन पूर्णता ऑटोमेटिक है जैसे ही ऑटोमेटिक सिस्टम मैं ह्यूमन कंपन होता है तो या ऑटोमेटिक सिस्टम प्रारंभ हो जाता है इस ऑटोमेटिक सिस्टम के कारण बिजली की बचत एवं सैनिटाइजर की बचत होती है यह मशीन 15 सेकंड में एक व्यक्ति को पूर्णता सनराइज कर देती है इस मशीन की खासियत यह है कि यह सैनिटाइजर मशीन बहुत कम सैनिटाइजर लिक्विड का उपयोग कर व्यक्ति को सनराइज कर देती है कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 20 अपै्रल से काम काज को फिर से षुरू करने को लेकर कलेक्टर डाॅ श्रीनिवास षर्मा ने बैठक ली। जिसमें पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार एवं छोटे बडे़ उद्यमी ाषामिल रहे। अनुमति के संबंध में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि आवेदन करने पर अनुमति तो मिल जाएगी लेकिन सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क, हाथ धोने सहित नियमों का पालन करना होगा। जिसका वे खुद निरीक्षण करेंगे। इस पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों के मौजूद उद्योगपतियों ने नियमों का पालन करने का आष्वासन दिया। लाक डाउन से घरों में लाक हो चुके सोनपुर पीएम आवास एवं सारसवाडा के रहवासियों को एक बार फिर से बारिष के समय लाक होना पड सकता है, क्योंकि सोनपुर रोड में सडक एवं पुलिया का काम ठेकेदार ने अब तक पूरा नहीं किया है। जिसके कारण बारिष में डायवर्टेड रोड दस फीट तक पूरी तरह से डूब सकती है। आपको बता दें कि वेसे भी सोनपुर रोड के मंदिर वाले एवं चोहारी नाले में बारिष के दिनों में कई कई दिनों तक पानी भरा रहता है इनके अलावा यह बीच सडक मे तीसरी पुलिया पर काम चल रहा है यदि अब पुलिया का काम षुरू नहीं किया गया तो मई व जून माह के बाद षहर का वार्ड 24 शहर से स्थायी रूप से कट सकता हैं। जिले में 130 व्यक्तियों का होम क्वारेंटाइन पूर्ण हो चुका हैं और 8 मरीज हॉस्पिटल में आईसोलेशन में भर्ती हैं । मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले से कोरोना वायरस के 155 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 4 सेम्पल पॉजिटिव और 141 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 10 सेम्पल की जांच लंबित है । कोरोना वायरस से जिले में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुई है । जिले में छिन्दवाड़ा के गुलाबरा की गली नंबर -01 से 18 एवं ग्राम माल्हनवाड़ा, इमलीखेड़ा, कपरवाड़ी, धगड़िया, झिरलिंगा और केवलारी में सर्वे कर 14,343 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है , और छिन्दवाड़ा नगर के गुलाबरा एवं ग्राम माल्हनवाड़ा, इमलीखेड़ा, कपरवाड़ी, मानेगांव और केवलारी को पूर्ण रूप से बंद किया गया है । जुन्नारदेव-विकास खंड की ग्राम पंचायत छावड़ा के 35 मजदूर टमाटर तोड़ने के लिए जिला रायसेन के केवलाझीर गए हुए हुए थे।लॉक डॉउन होने के कारण इन मजदूरों को कार्य करवाने के लिए ले गए पटेलों ने इन मजदूरी को बिना मजदूरी दिए खेतों से भगा दिया था। यह मजदूर पिछले 4 दिन से केवलाझीर में ही फंसे हुए थे।इन मजदूरों के फंसे होने की जानकारी भाजपा नेता और विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर को मिली उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र के पूर्व विधायक देव पटेल से संपर्क कर उन्हें जुन्नारदेव के मजदूरों के केवलाझीर में फंसे होने और इन की मजदूरी नही मिलने के मामले में दखल देकर इन मजदूरों की मदद करने के लिए सहयोग मांगा। जुन्नारदेव वार्ड नंबर 16 की पार्षद उर्मिला अग्रवंशी के नेतृत्व में वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क सब्जी वितरण किया गया/ सब्जी वितरण के इस कार्यक्रम में आबाब खान मोंटू बबलू ठेकेदार मिर्ची लाल जमशेद ने घर घर जाकर सब्जी के 200 पैकेट वितरित किए जागते रहो ग्रुप, ब्रम्ह समाज, कोरोना हेल्पलाइन एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता के जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पातालेष्वर में भोजन वितरण कियां; इस दौरान उन्होने बताया कि एक पैरालिसिस अटैक व्यक्ति के घर भी जाएंगे; और उनके लिए बाहर जाने के पास के लिए भी प्रयास करेंगे; सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से डोर टू डोर जाकर भोजन वितरण कर रहे है। बैंक ऑफ महारास्ट्र को ग्राम के युवाओ ने दी सेनेटायजर केबिन - नोबल कोरोना वायरस से बचाव के लिये शनिवार को ग्राम रामाकोना कुछ युवा साथियो ने बैंक ऑफ महारास्ट्र को सेनेटायजर केबिन भेट दी गई । संवाददाता ने बतायाकि दुर्गा मेडिकल के संचालक राजेश बाविस्टाले,ड़ॉ सचिन भदोरिया,गगन गोहेल ने ग्रामीणो व बैंक आ रहे खाता धारको के लिये दी गई । इस सेनेटायजर केबिन को देखने पहुचे ग्राम पंचायत रामाकोना के सचिव अनिल इधाते,उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी ने सभी युवा साथियो को दी इस पुनीत कार्य करने पर बधाई दी। बता दे कि यह मशीन ड़ॉ सचिन भदोरिया ने नथमल माहेश्वरी ITI रामाकोणा के शिक्षको से बनवा कर बैंक को भेट की गई।। वही आई टी आई के शिक्षक नरेंद्र वाठ ने बताया की अब तक उनके द्वारा रामाकोना ग्राम मे तीन मशीनो को बना कर दिया गया है


खबरें और भी हैं