क्षेत्रीय
05-Apr-2023

रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी के अंतर्गत ग्राम नारंगी में नाबालिक लडक़ी ने घर के बाहर तालाब किनारे महुृआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अखिल भारतीय ओबीसी न्याय जन जागरण की मुख्य संयोजिका साधना भारती ने बुधवार को राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा द्वारा ओबीसी समाज का अपमान कर उन्हें भ्रमित किये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही भाजपा अध्यक्ष नड्डा को लीगल नोटिस भेजकर ओबीसी अपमान वाले सभी ट्वीट 24 घंटे में डिलीट करने और माफी पत्र दिये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लीगल नोटिस का जवाब हमारी मांग अनुसार नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ न्यायालय जायेंगे । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया है। प्रदेश सरकार के निर्देशन में मध्यप्रदेश में नई शराब नीति के तहत सभी जिलों में शराब दुकानों के ठेके कराए गए हैं। लेकिन शहरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में स्थिति शराब दुकानों को हटाने रहवासियों द्वारा विरोध करने से शराब दुकान का ठेका लेने वाले ठेकेदारों को दुकान का संचालन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह का मामला नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर २ ाटेरा चौकी स्थित शराब दुकान में देखने मिल रहा है। जहां वार्ड पार्षद सहित वार्डवासियों द्वारा ४ अप्रैल से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ५ अप्रैल को महिलाओं द्वारा सुंदरकाण्ड भी प्रारंभ कर दिया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव 6 अप्रैल को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया जायेगा । हनुमान मंदिरों को आर्कषक लाईटिंग और साज सज्जा कर सजावट की जा रही है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी महासभा के तत्वाधान में ओबीसी की जनगणना कराने ईवीएम घोटाले की जांच पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। इस कड़ी में बुधवार को दूसरे चरण में शहर के आ बेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराने सहित अन्य मांगों को पूर्ण कराने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया


खबरें और भी हैं