1 . लांजी क्षेत्र में गरीबों का हक मारकर अधिकारियों की भारी निंद्रा के बीच व्यापारी द्वारा बड़ा हाथ मारकर दूसरे प्रदेश में माल भेजकर मोटी रकमकमाने का मामला सामने आया, जिसमें प्रषासन भी चुप है और अब तक किसी भी प्रकार से जानकारी जुटाने में नाकाम रहा जिसके बाद खुलासा किया जा रहा है ताकि भविष्य में प्रशासन की जिम्मेदार पर उम्मीद रखे। क्षेत्र में गेंहू के घोटाले को उजागर करने में प्रशासन की भूमिकानिष्क्रिय रही । गौरीशंकर एंड ब्रदर्स के द्वारा 1 और 3 सितंबर को लगातार २ दिन २५-२५ हजार किलो गेंहू व्यंकटेश्वर एग्रो फूड आंध्रप्रदेश को भेजागया। 2 बालाघाट का बहुचर्चित चावल घोटाला होने के बाद ईओडब्लू के द्वारा जांच की जा रही है। लेकिन इस घोटाला के पूर्व मे देखा जाए तो बालाघाट के अधिकारी से लेकर मिलर्स की साठ गाठ हुई होगी तभी इतना बड़ा घोटाला किया गया। जिसमे सत्तारूढ पार्टी के लोगो की भी भुमिका रही है। यह बात बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता मे पूर्व संासद कंकरमूंजारे के द्वारा की गई है। 3 मप्र के युवा वर्ग विगत कई माह से पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है। जिस पर विगत वर्ष पुलिस भर्ती निकाली गई थी। लेकिन बाद में फार्म भरवाकर यह भर्ती को निरस्त कर दी गई। जिससे युवा वर्ग जो मेहनत कर रहे थे आज उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। इसी मांग को लेकर जिले के युवा वर्ग ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे बताया गया कि मप्र मे पुन: पुलिस भर्ती निकाली जाए जिसमें १५ हजार आरक्षक, १५ सौ सब इंस्पेक्टर के पदो पर उपचुनाव के पहले भर्ती निकाली जाने की मांग की है। 4 प्रदेश के एक लाख से ज्यादा पथ विक्रेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 9 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवादकिया गया। कार्यक्रम को सभी नगरीय निकायों में दिखाया गया। नगर पालिकाबालाघाट द्वारा समस्त कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण करवायागया । बालाघाट नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम मेंहितग्राही, बैंकर्स एव नागरिकगण शामिल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ मेंअग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिगम्बर भोयर ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधियोजना के तहत बैंको से पथ विक्रेताओं को ऋण दिलाया जा रहा है। 5 अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटिक के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत 09 सितम्बर को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लांजी के अंतर्गत ग्राम मोहझरी में छापामार कार्यवाही कर 67 हजार रुपये की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है। 6 जिले में अमानक एवं जानवरों के उपयोग में लाया जाने वाला तथापौल्ट्री फीड जैसा चांवल प्रदाय करने का जो मामला उजागर हुआ है ऐसा विगतकई वर्षों से चल रहा है। राईस मिलर्स नागरिक आपूर्ति निगम राज्य विपणनसंघ के अधिकारियों के त्रिगुट द्वारा प्रशासनिक तथा राजनितिक संरक्षणमिलने से करोडों रूपये के घोटाले को अजांम दिया गया। आश्चर्य है की इसमामले से संबंधित की गई लिखित षिकायतों और प्रकाशित समाचारों औरप्रसारित हुये घोटाले के तथ्यों को प्रशासनिक अधिकारियों ने ना केवल अनदेखीकी बल्कि घोटालेबाज अधिकारियों को खुला खेल करने का पूरा पूरा अवसर दियागया।वहीं राजनीतिक आकाओं ने इस तरफ गौर करना तो दूर अपनी जबान पर ताला जडलिया है। फिर क्या था अनुकूल वातावरण मिलने से इतना ब?ा घोटाला अपनी चरमसीमा को पार कर बैठा।