क्षेत्रीय
12-Apr-2023

खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर खाने पीने का शौक रखने वाले लोग बड़ी होटल और रेस्टोरेंट में जाकर स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते हैं । लेकिन इस खबर को देखने के बाद आपको चौकन्ना हो जाना चाहिए । तस्वीरों में आप जो वीडियो देख रहे हैं । यह वीडियो राजधानी भोपाल के डीबी मॉल स्थित एक रेस्त्रां का है । इस रेस्तरां का नाम BERCOS है । यहां एक कस्टमर द्वारा वेज चाउमीन मंगाया गया था लेकिन जैसे ही उस शख्स ने चाउमीन को खाने की कोशिश की तो उसमें जिंदा केंचुआ सफर करता नजर आया । ज़िंदा केचुआ देख कस्टमर के होश उड़ गए और उसने बिना देरी किए फ़ूड डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों को वीडियो बनाकर सेंड कर दिया और अपनी शिकायत दर्ज कराई कस्टमर की शिकायत पर फूड विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद रेस्त्रां का लाइसेंस निरस्त कर दिया । इस वीडियो को देखने के बाद आप लोगों को समझ लेना चाहिए कि अगर आप कहीं भी होटल रेस्टोरेंट में खा रहे हैं । तो एक बार उस डिश को खाने से पहले अच्छे से चेक कर लें ।


खबरें और भी हैं