राष्ट्रीय
04-Feb-2023

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। वे CM अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर के वानियामबाडी में शनिवार को भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यहां थाईपुसम त्योहार के मौके पर एक व्यक्ति मुफ्त साड़ियां और वेश्टि (सफेद धोती) के टोकन बांट रहा था। टोकन लेने बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए। इस दौरान भगदड़ मच गई। गौतम अडाणी मामले पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नियामक अपना काम कर रहे हैं। सेबी को सरकार ने स्वतंत्र छोड़ दिया है ताकि वो इस मामले की सही से जांच कर सके।इस मामले से देश की छवि को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। दोनों ही टीमें स्पिन अटैक से निपटने के लिए अलग-अलग तरह से प्रैक्टिस कर रही हैं। टीम इंडिया ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में लेफ्ट हैंड अटैकिंग बैटर पर भी फोकस कर रही है। फिल्म पठान का थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रन जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने डोमेस्टिट बॉक्स ऑफिस पर अब तक 378.15 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 725 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।


खबरें और भी हैं