छोटे पर्दे पर आमिर की धमाकेदार एंट्री! बॉलीवुड अभिनेता Aamir Khan की जल्द TV पर धमाकेदार एंट्री! आमिर खान की जल्द टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने की खबरें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के जल्द टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने की खबरें हैं. मिस्टर-परफेक्शनिस्ट टीवी पर 'डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Juniors)' के ग्रैंड फिनाले में बतौर मेहमान नजर आएंगे. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियो जारी हो चुके हैं. इसमें टीवी के स्टार्स आमिर खान के आगमन को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. साथ ही आमिर के फैंस भी उनके टीवी पर लौटने पर काफी खुश हैं. हुजूर सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आए रणबीर कपूर रणबीर कपूर और वाणी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों हाल ही में अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए डांस दीवाने जूनियर के सेट पर पहुंचे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में रणबीर 'जी हुजूर' सॉन्ग पर अपनी मां नीतू कपूर और वाणी के साथ डांस करते हुए नजर आए। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला बने हैरी पॉटर फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे के जन्म के तीन महीने तक उन्होंने अपने लाडले का चेहरा दुनिया से छुपाकर रखा था. खैर, हाल ही में भारती सिंह ने आखिरकार अपने लाडले गोला के चेहरे का खुलासा कर दिया है. भारती सिंह के बेटे की प्यारी तस्वीर कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की पत्नी निधि ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. फोटो में नन्हे गोला को हैरी पॉटर लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने येलो और रेड कलर की ड्रेस के साथ ब्राउन टोपी लगा रखी है. पांचवे एपिसोड MS मार्वल में छा गए फवाद खान हॉलीवुड सीरिज MS मार्वल के पांचवे एपिसोड (Ms Marvel Episode 5) का इंतजार खत्म हो गया है. इस एपिसोड को पाकिस्तानी और बॉलीवुड फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस एपिसोड में पाकिस्तान के दमदार अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) नजर आ रहे हैं. फवाद ने एमएस मार्वल (MS MArvel) के इस एपिसोड में कमाल कर दिया. स्क्रीन पर उनको देख फैंस दीवाने हो गये हैं. फवाद का चार्म आज भी बरकरार है. ट्विटर पर फवाद के इस एपिसोड के क्लिप जमकर वायरल हो रहे हैं.