1 हर शुक्रवार होने वाली समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के सीईओ सीएल मरावी ने अधिकारियों कर्मचारियों को शासन की कई योजनाओं का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य रूप से नया सवेरा, उज्ज्वला योजना, और बीपीएल कार्डाे के सत्यापन के लिए टीम बनाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जनपद पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई और मनरेगा से जुड़े कार्यों की समीक्षा की जाती है। 2 गणपति विसर्जन के चल समारोह के दौरान शहर के मुख्य मार्गाे से यातायात को डायवर्ट करने के कारण लोगों को खासा परेशानी हुई। दरअसल ईलएलसी से पोस्टआफिस चौक, फव्वारा चौक, जेल तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा होते हुए यातायात चौक से निकलकर छोटा तालाब में विसर्जन का मार्ग तय था। जिसके लिए सामान्य यातायात को रोक दिया गया। जिसके चलते कई स्थानों में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। 3 लालबाग के बादशाह विसर्जन के चल समारोह के दौरान प्रतिमा से बिजली के तार आपस में टकरा गए। समिति के सदस्यों की सक्रियता और संयोग से बड़ा हादसा होते होते टल गया। बड़े अचरज की बात रही है कि उस समय जुलूस में प्रशासन का कोई भी प्रशासनिक व्यक्ति मौजूद नहीं था। गौरतलब है कि गुरुवार के अलावा भी शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाये विसर्जित की गई। 4 जनमंगल संस्थान द्वारा संचालित चंदनगांव स्थित बालगृह और सी.डब्लू.एस. एन बालक छात्रावास मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। इस गणेशोत्सव के दौरान छिंदवाड़ा महिला सशक्तिकरण अधिकारी मोनिका बिसेन ने बालगृह का निरीक्षण कर बालकों को पर्यावरण की जानकारी देकर भगवान गणेश की आरती और हवन पूजन कर छात्रों को प्रसाद वितरित किया । सी डब्लू. एस.एन. के बालक छात्रों ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए छात्रवास मे ही प्रतिमा का विसर्जन किया। इस अवसर पर संस्था के सभी कर्मचारियों एवं चंदनगांव के ग्रामीणजन मैजूद थे। 5 गणेश विसर्जन कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराने और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिये प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी गणेश विसर्जन के दौरान चिन्हित विसर्जन स्थलों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे और अपनी देख-रेख में गणेश विसर्जन कार्य संपन्न कराते रहे। सभी चिन्हित स्थलों में सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये गये। विसर्जन के लिये जहां छोटा तालाब में एक अलग स्थान चिन्हित किया गया है, वहीं कुलबहरा नदी में भी सुरक्षित स्थान चिन्हित किया गया। इन स्थलों पर मूर्तियों को विसर्जित करने के लिये क्रैन की व्यवस्था की गई। आपदा प्रबंधन टीम व होमगार्ड के जवानों के साथ इन स्थलों पर नाव और तैराकों की व्यवस्था की गई है। नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थलों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर समुचित प्रबंध किये गये। विसर्जन के दौरान कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, एस.डी.एम. अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, होमगार्ड कमाण्डेंट स्नेहलता पाठया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।