क्षेत्रीय
15-Aug-2020

1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेश की जनता को संबोधित किया । जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दूरदर्शन भोपाल के लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा व सुना गया । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान कांता ठाकुर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, डीआईजी. अनिल कुमार माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक', विवेक अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसके गुप्ता सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस पर आज कलेक्टर कार्यालय प्रागंण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । राष्ट्रीय ध्वज फहरते ही ध्वज को सलामी देने के साथ ही 'जन गण मन अधिनायक....' राष्ट्रगान का सभी ने गायन किया । शासकीय कलापथक दल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय ध्वनि के साथ राष्ट्रगान का गायन हुआ । इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही व दीपक वैद्य, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की और एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । इसके अलावा सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने भी अपने विभाग के सीमित संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 3 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के बाद कलेक्टर निवास में भी झंडावंदन करते हुए राष्ट्र गान का गायन किया गया । कलेक्टर सौरव कु सुमन सपरिवार रास्ट्र ध्वज को सलामी दिए इस दौरान निवास के समस्त कर्मचारी मोजूद रहे। 4 स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान पुलिस की विशेष टुकड़ी ने राष्ट्रध्वज को परंपरागत सलामी दी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी शशांक गर्ग भी मौजूद रहे। 5 डीआईजी कार्यालय में भी डीआईजी अनिल कुमार माहेष्वरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दोरान राष्ट ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट गान भी गाया गया। 6 जिला पँचायत परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यर्पण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ता ठाकुर ने ध्वजारोहण किया इसके बाद जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वरा सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंर्तगत सभी उपस्थित कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों की सपथ दिलाई गई। 7 जनपद पंचायत सभाकक्ष मे झंडा वंदन के बाद मुख्यमंत्री के उदबोधन को सुना गया। जिसमके जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष एवम सभी सदस्य गणों ने मुख्यमंत्री के भाषण को सुना बाद कार्यालय कर्मचारियों द्वारा सीईओ की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। वहीं राज्य शाषन के निर्देश पर जनपद पंचायत छिदवाड़ा में सीईओ सीएल मरावी की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद पँचायत छिंदवाड़ा के परिसर के ध्वजारोहण के बाद सहयोग से सुरक्षा अभियान की शपथ ली गईं। 8 आज फिर सिवनी निवासी 80 वर्सीय बजुर्ग की जिला अस्पताल में मौत हो गई।बताया जा रहा है कि गम्भीर हालत में बुजुर्ग को करीब 10 दिन पहले सिवनी जिला अस्पताल से छिन्दवाड़ा मेडिकल कालेज रेफर किया गया था।करीब एक सप्ताह से उक्त बुजुर्ग वेंटिलेटर पर था ।शुक्रवार शनिवार की दरमियनि रात उनकी साँसे थम गई। अब तक जिला अस्पताल में सिवनी के 3कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।शनिवार सुबह स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें। सरकारी नियमो के तहत परिवार की मौजूदगी में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। 9 शहर के वार्ड 24 में बने हुए पीएम आवास के ब्लाक क्रमांक 10 में एक युवती ले कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अब ब्लाक को पूरी तरह से सीज करके कण्टेन्मेंट घोषित कर दिया गया है। ब्लाक करते समय विवाद की स्थिति बन गयी थी, रहवासियों का कहना था कि उन्हें जन्माष्टमी तक जानकारी नही हो पाई कि वह पीजिटिव है, बता दे कि ब्लाक 10-11 सहित ऑस पास के ब्लाक वालो ने सामूहिक आयोजन प्रतिबन्धित होने के बावजूद मटकी फोड़ का आयोजन किया था। जिला प्रशाशन की जानकारी में आने के बाद पुलिस ने 3-4 बार पहुचकर मटकी जब्त करते हुए आयोजन को रोकने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि उक्त युवती भी समारोह में शामिल रही थी। 10 कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी द्वारा राजीव गांधी भवन में ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर मौजूद महिला कांग्रेस, सेवादल, एवम अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों में राष्टगान का गायन किया। 11 हर सम्भव मदद की आदत के चलते रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा फिर एक नई पहल करते हुए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लोको लांबी छिन्दवाडा में स्वचालित हैण्ड सेनेटाइजर मशीन की स्थापना करवाया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, सी एल आई जे पी उइके, कर्मिदल नियंत्रक महेश पाल,आलोक कुमरे, सुखेन्दु राय, प्रदीप कुमार उपासे, बी पी साहू, राज किशोर तिवारी शाखा सचिव रेलवे यूनियन छिन्दवाडा कर्मचारियों सहित उपस्थित रहे। जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि सुश्री अनुसुइया उइके जी हमेशा रेलवे कर्मचारियों की चिंता करती हैं एवं उनको हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहती हैं। स्टेशन प्रबंधक संतोंष श्रीवास ने महामहिम राज्यपाल एवं सत्येन्द्र ठाकुर का आभार प्रकट किया। 12 छिन्दवाड़ा जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचयत में सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने शपथ पत्र भरकर जिले में सहयोग से सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करते हुये शपथ ली कि 'मैं देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये मैं स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगों को मुंह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में 2 गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिये प्रेरित करने की शपथ लेता हूँ। 13 ग्राम जमुनिया में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर ग्राम वासियों ने अरविंद पटेल के नेतृत्व में ध्वजारोहण करते हुए ग्राम जमुनिया को अगले स्वतंत्रता दिवस तक पूरी तरह स्वच्छ करने की शपथ ली 14 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कृषि उपज मंडी कुसमेली में एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी अतुल सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने भी शपथ ली कि आगामी दिनों में हममाल किसान एवं मुनीम के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए रियायती दर पर डेढ़ लाख रुपए का बीमा उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें बीमा की पहली किस्त संघ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । ध्वजारोहण के दौरान मंडी के प्रभारी सचिंव शिवदयाल अहिरवार सहित समस्त कर्मचारी और व्यापारी मौजूद रहे। 15 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माखनचोर मंदिर नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा के प्रांगण में संचालित रामकृष्ण संस्कृत आवासीय विद्यालय में भी झंडा वंदन के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। परिसर की त्रिवेणी वाटिका में मुख्य रूप से बड़ पीपल नीम एवं अशोक चंदन वृक्षों के पौधों को मुख्य अतिथि जिलापंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश की उपस्थिति में लगाया गया इस अवसर पर एसएल नागवंशी, रत्नेश शर्मा रविंद्र सिंह राजेंद्र राय संगीता धुर्वे आदि मौजूद रहे। 16 बालाजी पब्लिक स्कूल में देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उनकी तस्वीर पर विद्यालय की प्राचार्या बी. अनुराधा नायडू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अभिषेक नायडू सर, आदर्श नायडू सर सहित सीमित संख्या में स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए “सहयोग से सुरक्षा” के प्रोटोकॉल के तहत सभी ने शपथ ग्रहण की एवं कोविड-19 संक्रमण के उन्मूलन में अपना बलिदान देनेवाले डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस व सफाईकर्मी आदि को श्रद्धांजली दी गई 17 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मानव अधिकार मिशन जिला कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सगीर द्वारा झंडा बंधन किया गया एवं राट्रीय गान किया गया। सभी को फेस मास्क वितरन किए। इस अवसर पर डॉ. शेख असलम शैलेन्द्र उजवने राजेश परतेती फैजान मुमताज खान एजाज अली अब्दुल नदीम अनिल विश्कर्मा आदि मौजूद रहे। 18 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुल नाथ के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा आज बस स्टैंड पर आने जाने वाले लोगों को झंडे वितरण एवं मिठाईयां वह सालाना कैलेंडर वितरित किए गए । 19 ग्राम पंचायत गुरैया मे सरपंच ओम प्रकाश ओकटे एवं ग्राम पंचायत सचिव प्रह्लाद उसरेठे द्वारा धव्जा-रोहन किया गया। 20 सौसर में 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुल नाथ, विधायक विजय चौरे के निरदेअनुसार मोहगांव नगर में सब्जी मंडी दुकानदार महिलाओं एवं बच्चों एवं सभी नागरिको को मास्क वितरण किया गया। जिस में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मोहगांव सुभास कालंबे सभापती अज़हर अली आनंद कलबे महिन्द्रा सहारे पाषर्द कांतिलाल पराड़कर एवं अंसार खान सैय्यद जुबेर अली सैफ अली आदि लोग उपस्थित थे। 21 छिंदवाड़ा में पहली बार कोरोनावायरस के कारण पुलिस ग्राउंड में झंडा वंदन नहीं हुआ और ग्राऊंड पूरी तरह सूना सूना रहा। सभी कार्यालयो में ही उनके प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया।


खबरें और भी हैं