सूबे के मुखिया कमलनाथ ने प्रदेश में भू माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर भू माफियाओं में भय की स्थिति पैदा कर दी है। प्रदेश के लोग इस कार्रवाई से काफी खुश है और कमलनाथ सरकार की लोगो ने सराहना भी की है। वही एक मामला छतरपुर ग्राम पंचायत जरेहटाकला निवासी अच्छेलाल स्वर्गीय श्री मैयादिन का सामने आया है। अच्छेलाल ने ईएमएस tv से चर्चा करते हुए बताया है मेरी 50 एकड़ भूमि है जिसमें गांव के कुछ दबंगों ने मेरी आदि भूमि पर कब्जा कर रहा लिया है पीड़ित अच्छेलाल हाटे वैसे तो छतरपुर कलेक्टर ,से दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन वापस दिलवाने के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई । कमलनाथ सरकार इन दिनों भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है।ये सुनकर मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुहार लगाने मंत्रालय आया हूं जिससे मेरी जमीन दबंगों से वापस मिल सके