आदिपुरुष के लेखक ने बिना शर्त लोगों से मांगी माफी फिल्म आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर ने शनिवार को लोगों से माफी मांग ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा. उनकी फिल्म के जरिए जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वे बिना शर्त माफी मांगते हैं। फिल्म के विवादित डायलॉग्स पर पहली बार उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है। सारा अली खान ने मुंबई की बारिश का उठाया लुत्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में मुंबई के बैंडस्टैंड पर नजर आईं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सारा अपनी दोस्त के साथ मुंबई के मौसम और बारिश का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों समंदर किनारे वॉक करते हुए एक- दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। महसूस नहीं हुआ कि वे एक मुस्लिम परिवार से आती हैं हुमा कुरैशी ने कहा कि उन्हें कभी ये महसूस नहीं हुआ कि वे एक मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनके साथ कभी कोई भेदभाव नहीं हुआ। हुमा ने अपनी फिल्म तरला के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ये बात कही। हुमा से पूछा गया कि भारत में मुसलमानों की स्थिति कैसी है। क्या भारत के मुसलमानों को हाल के दिनों में किसी प्रकार की समस्या उठानी पड़ रही है। जवाब में हुमा ने कहा कि उनके साथ कभी दोहरा व्यवहार नहीं हुआ है। हुमा ने कहा कि उनके पिता दिल्ली में 50 साल से आराम से एक रेस्टोरेंट चला रहे हैं। उनके परिवार को कभी ऐसा कुछ फील नहीं हुआ।