बजट पेश! स्कूलों में होगी 38800 टीचर की भर्ती बजट पेश! स्कूलों में होगी 38800 टीचर की भर्ती बजट पेश! गरीबों की मुफ्त अनाज की योजना एक साल बढ़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां और देश का 75वां बजट पेश कर रही हैं। सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है। हम ऐसा भारत चाहते हैं जहां महिलाओं किसानों अनुसूचित जाति समेत सभी को जगह मिले। बजट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाएंगे। BBC ने चीनी कंपनी हुवेई से पैसा लेकर बनाई डॉक्यूमेंट्री BJP से राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने BBC पर चीनी कंपनी से पैसा लेकर भारत विरोधी डॉक्यूमेंट्री बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- BBC को चीनी कंपनी हुवेई ने मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसा दिया है। अब BBC चीनी एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहा है। विक्षोभ के असर से हुई बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी दिल्ली में पश्चिम विक्षोभ के असर से हुई बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन को बढ़ा दिया है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा सुबह-शाम कंपकंपा दे रही है। सर्द हवा का यह दौर अभी बुधवार को भी जारी रहेगा। कनाडा में मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले के बाद अब कनाडा के एक मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने की घटना सामने आई है। मंगलवार को ऑन्टेरियो के ब्रैम्पटन में गौरीशंकर मंदिर को निशाना बनाया गया। दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद लिखा मिला। मंत्री का कबूलनामा- हमने आतंक का बीज बोया पेशावर मस्जिद में हुए ब्लास्ट पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि इस तरह श्रद्धालुओं पर हमला तो भारत में भी नहीं होता है। 30 जनवरी को पेशावर की पुलिस लाइन्स की मस्जिद में धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी। 221 लोग घायल हैं। मंत्री आसिफ ने कहा- हमने आतंकवाद का बीज बोया है। इसके खिलाफ अब मिलकर लड़ना होगा। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान सुधर जाए। टेस्ट सीरीज से पहले मुश्किलों में घिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भारत का वीजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में वह मंगलवार को टीम के साथ भारत के लिए रवाना नहीं हो पाए हैं। वह गुरुवार को भारत के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे।