अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को जीत की बधाई देने में कई दिन लगा देने वाले चीन ने अब कहा है कि बीजिंग और वाशिंगटन को सभी स्तरों पर वार्ता शुरू करनी चाहिए। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह बयान सोमवार को उस वक्त दिया जब यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि बाइडन चीन के खिलाफ सख्त रुख अपना सकते हैं। अमेरिका-चीन कारोबार परिषद के निदेशक मंडल के साथ बैठक में वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका को सभी स्तरों पर बातचीत शुरू करनी चाहिए, किसी भी मुद्दे पर बातचीत की मेज पर चर्चा की जा सकती है। इस प्रकार, रणनीतिक और दीर्घकालिक मुद्दों पर संपर्क बनाए रखना संभव है। ब्रिटेन फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को प्रयोग करने वाला पहला देश बन जाएगा। सरकार ने कहा है कि सबसे पहले वैक्सीन अस्पतालों में मुहैया कराई जाएगी, इसके बाद ही क्लिनिकों पर उपलब्ध होगी। देश में मंगलवार से टीकाकरण का अभियान शुरू हो जाएगा। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) टीकाकरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। ब्रिटेन ने पिछले हफ्ते ही फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को आपातकाल प्रयोग के लिए अनुमति दी थी। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी विवाद अभी शांत नहीं हो पाया है और चीन ने फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। चीन ने अब पाकिस्तान की सेना के साथ सैन्य अभ्यास करने की योजना बनाई है और इसके लिए उसने गुजरात सीमा के पास बने पाकिस्तानी एयरबेस के लिए लड़ाकू विमान और सैनिक रवाना किए हैं। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने बयान में कहा है चीनी वायु सैनिकों ने अभ्यास शाहीन (ईगल) ढ्ढङ्ग में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के भोलारी में स्थित पाकिस्तानी वायु सेना के एयरबेस के लिए उड़ान भरी है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति को अपने सर्जन जनरल के तौर पर चुना है। डॉ एंथनी फाउची को कोविड-19 पर राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार के रूप में नामित किया गया है, जबकि डॉ. रोशेल वालेंस्की को रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक और डॉ मार्सेला नुंज-स्मिथ को 'कोविड-19 इक्विटी टास्क फोर्सÓ का अध्यक्ष नामित किया गया है। कुवैत में नए अमीर (शासक) शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा के नेतृत्व में शनिवार को हुए पहले संसदीय चुनाव में दो-तिहाई सांसद हार गए हैं। इसके बाद कुवैत के प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह ने इस्तीफा दे दिया है। नई संसद का स्वरूप कैसे होगा इसे लेकर जल्द ही बैठक होगी। शेख नवाफ ने लंबे समय तक कुवैत के अमीर रहे शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद सितंबर में सत्ता संभाली थी। अमीर शेख ने प्रधानमंत्री सबा अल खालिद अल सबाह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। अमीर अब प्रधानमंत्री को नियुक्त करेंगे, जो नई कैबिनेट का गठन करेंगे। कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच न्यूयॉर्क सिटी में कुछ प्राइमरी स्कूलों को सोमवार से दोबारा खोल दिया गया। स्कूलों में एंट्री से पहले बच्चों का टेम्प्रेचर चेक किया गया। न्यूयॉर्क, अमेरिका के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में शामिल है। यहां सात लाख 42 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, काउंसिल ऑफ द ग्रेट सिटी स्कूल के मुताबिक, देश के 75 सबसे बड़े स्कूलों में से 18 पिछले महीने रिमोट लर्निंग की ओर लौट चुके हैं। कोरोना की बिगड़ती स्थिति के बीच न्यूयॉर्क सिटी में कुछ प्राइमरी स्कूलों को सोमवार से दोबारा खोल दिया गया। स्कूलों में एंट्री से पहले बच्चों का टेम्प्रेचर चेक किया गया। न्यूयॉर्क, अमेरिका के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में शामिल है। यहां सात लाख 42 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, काउंसिल ऑफ द ग्रेट सिटी स्कूल के मुताबिक, देश के 75 सबसे बड़े स्कूलों में से 18 पिछले महीने रिमोट लर्निंग की ओर लौट चुके हैं।