शिवपुरी जिले में टिड्डी दलों को लेकर किसान चिंता में है। इस समय दो दिन से जिले के विभिन्न भागों में टिड्डी दल की दस्तक देखी जा रही है। शनिवार को भी मझेरा, सुरवाया और कोलारस के कुछ जंगलों में टिड्डी दल देखा गया। वैसे जिले में कृषि विकास विभाग के अधिकारी लगातार यहां पर टिड्डी दल के रात्रि ठहराव स्थल कीटनाशकों के छिड़काव पर प्रभावी कार्यवाही को लेकर सतर्क है। एक दिन पहले जिले के पिछोर विकासखण्ड के ग्राम भगवंतपुरा में कीटनाशकों का छिड़काव कर यहां टिड्डी दल का नियंत्रित किया गया। शिवपुरी कृषि विभाग के उप संचालक यूएस तोमर ने बताया कि कृषि विकास विभाग के अधिकारी लगातार यहां पर टिड्डी दल के रात्रि ठहराव स्थल पर कीटनाशकों के छिड़काव पर प्रभावी कार्यवाही को लेकर सतर्क है। हमारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और किसानों को जागरूक कर रही है।